गुमला. झारखंड सरकार की नयी शराब नियमावली के तहत शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को लॉटरी ड्रॉ के तहत पूरे जिले के सरकारी शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई. यह बंदोबस्ती 57 करोड़ रुपये में हुई है. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि इस बंदोबस्ती में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी. यह बंदोबस्ती इस वर्ष से लेकर अगले पांच वर्ष तक की हुई है. उन्होंने बताया कि गुमला जिले के लिए कुल 89 आवेदन आये थे, जिसमें लाॅटरी ड्रॉ के तहत पांच ग्रुप का चयन किया गया है, जिन्हें पूरे जिले में तीन-तीन दुकानों को संचालित करने का दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि सभी बंदोबस्ती हुए ग्रुपों के दुकानों का संचालन एक सितंबर से होगा. कहा कि अब तक 25 वर्ष में पहली बार पूरे झारखंड राज्य की शराब दुकानों की बंदोबस्ती हुई है, जो ऐतिहासिक है. आज से पूर्व कभी भी एक साथ एक ही दिन में पूरे राज्य में शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो सकी थी. कहा कि गुमला शहर के ग्रुप एक में पालकोट रोड के लिए 33 आवेदन, ग्रुप दो में सिसई रोड के लिए 26 आवेदन, ग्रुप तीन पटेल चौक के लिए पांच आवेदन, ग्रुप चार जशपुर रोड, पालकोट व कामडारा प्रखंड के लिए आठ आवेदन, रायडीह व पार्क स्थित शराब दुकान के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें पांच ग्रुप का चयन सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया. मौके पर अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार करमाली समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

