चैनपुर. एराउज संस्था के तत्वावधान में चैनपुर प्रखंड अंतर्गत टोंगो में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. लोगों ने नृत्य, गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया. आदिवासी दिवस को लेकर भाषण, गीत-संगीत, कला व शिल्प प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. एराउज के सहायक निदेशक फादर एल्फिज केरकेट्टा ने कहा कि आदिवासियों की एकमात्र पूंजी, जीविका का साधन और अस्तित्व का आधार जमीन है. जमीन, जंगल और जल आदिवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए इसका संरक्षण बहुत जरूरी है. कार्यक्रम को पेरिश प्रीस्ट राजू टोप्पो, हेडमास्टर तेज बाखला, मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल शैलेश लकड़ा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदीप तिर्की, रोहित कुजूर, प्रिंसिपल जुली, इंग्लिश मीडियम प्रिंसिपल रोजकिरण, सुशीला टेटे, सासी, मिशेल, बेरेनिका, अनानियस आदि उपस्थित थे.
शिक्षा व कौशल विकास पर ध्यान दें युवा
घाघरा. प्रखंड के झखरा कुंबा स्थल पर विश्व आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक व सम्मान समारोह हुआ. सेवानिवृत्ति रेलवे अधिकारी रवींद्र भगत ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह अपनी पहचान, परंपरा व सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और आनेवाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का संकल्प है. उन्होंने युवाओं से शिक्षा व कौशल विकास पर ध्यान देने का आग्रह किया, ताकि समाज की प्रगति और मजबूती सुनिश्चित हो सके. जेपीएसी प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित आलोक पन्ना को समाज की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया. मौके पर कुंदन उरांव, हेमंत उरांव, सुरेश उरांव, लालदेव नगेसिया, विनोद भगत, वीरेंद्र उरांव, महेंद्र उरांव, मोकेश्वर नाग, हिमांशु आरे, लाल उरांव, सोनू उरांव, बुद्धू टोप्पो, रमेश उरांव, कन्हैया भगत, सुरेश टोप्पो, विनीत कुमार, विवेक उरांव, सुजीत कुजूर, अशोक उरांव, जुगल उरांव, संजीव उरांव, मनीष उरांव, जितेंद्र उरांव, जितेश उरांव, विकास उरांव, अमित उरांव, सुबोध उरांव, कमलेश टोप्पो, मुनेश्वर टोप्पो, सुनील देवी, प्रियंका देवी, ज्योति देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

