13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केओ कॉलेज के सांस्कृतिक दल को मिला प्रथम पुरस्कार

केओ कॉलेज के सांस्कृतिक दल को मिला प्रथम पुरस्कार

गुमला. केओ कॉलेज गुमला के सांस्कृतिक दल ने राज्यस्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में गुमला जिला का नाम रोशन किया है. बीते दिनों आड्रे हाउस रांची में राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में केओ कॉलेज गुमला के सांस्कृतिक दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक दल को लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला. इस दल का नेतृत्व मुड़ारी विभाग के सहायक प्राध्यापक ईशा बेला होरो ने किया. अब कॉलेज के लोकगीत की सांस्कृतिक टीम दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगी. सांस्कृतिक दल की उपलब्धि पर केओ कॉलेज परिवार ने दल के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. प्राचार्या डॉ सीमा ने कहा कि यह दल आगामी 2026 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंडी कला संस्कृति के स्वर्णिम पक्ष लोकगीत को दिल्ली में पहचान दिलायेंगी.

निराला हॉस्पिटल में शिविर चार को

गुमला. जनविकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला आई हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में चार जनवरी को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटिना विशेषज्ञ डॉ समीर कुमार, नेत्र सर्जन डॉ अभिषेक कुमार व रांची की नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नीलू कुमारी द्वारा मरीजों की आंखों की जांच व लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा. शिविर में रेटिना, आंसू की थैली, ट्रेजियम, क्लोजियम आदि का भी ऑपरेशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel