18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़िया यूथ सम्मेलन 19 अक्तूबर से शुरू, संस्कृति, परंपरा व इतिहास की मिलेगी जानकारी

खड़िया समन्वय समिति झारखंड के अध्यक्ष डॉ चंद्र किशोर केरकेट्टा की अध्यक्षता में संत पॉल कॉलेज कोनबीर नवाटोली में बैठक हुई.

बसिया. खड़िया समन्वय समिति झारखंड के अध्यक्ष डॉ चंद्र किशोर केरकेट्टा की अध्यक्षता में संत पॉल कॉलेज कोनबीर नवाटोली में बैठक हुई. बैठक में 19 से 22 अक्तूबर को तीन दिनी खड़िया यूथ सम्मेलन के संचालन के लिए विभिन्न कमेटी का गठन किया गया. युवक युवतियों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गयी. अध्यक्ष डॉ चंद्र किशोर केरकेट्टा ने कहा कि यह युवाओं व युवतियों का जो महासम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें झारखंड, ओडिशा, असम व छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी भाग लेंगे. युवा ज्योति समाज के लिए होती है. इसलिए यह महासम्मेलन युवक युवतियों को अपनी भाषा, संस्कृति, परंपरा, व इतिहास को विशेष जानकारी देने के लिए यह सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. वर्तमान समय में हमारा समाज के युवक-युवतियों अपनी भाषा संस्कृति से भटक रहे हैं. महासोहोर कुलकांत केरकेट्टा ने कहा कि खड़िया समाज को बचाना है. तो अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने में युवाओं को आगे आना होगा. सामाजिक धरोहर को बचाने में युवाओं को आगे आना होगा. महासोहोर कुलभूषण डुंगडुंग ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सभी को निमंत्रण देना होगा और सभी खड़िया बच्चों को कार्यक्रम में आना होगा. गुमला, सिमडेगा व रांची की सभी खड़िया को इस सभा में विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता है. मौके पर रतिया खड़िया, रजत केरकेट्टा, संजीत केरकेट्टा, सोमरा खड़िया, एलिजाबेथ, ओजोन कुल्लू, सुमन कुल्लू, दयाल अनमोल सोरेंग, राजेश केरकेट्टा, लिब्यानुश कुल्लू, जेम्स केरकेट्टा, जॉन अगुस्तीन टेटे, इलियास बा, रजत कुमार टेटे, अजय खड़िया, संजय इंदवार, अनुराग, एसिडोर केरकेट्टा, रोशन डुंगडुंग, अनुरंजन किंड़ो, आह्लाद केरकेट्टा, सुनील बिलुंग, संदीप टेटे, अनमोल डुंगडुंग, मथियास कुल्लू, रॉबिन कुल्लू, अजीत केरकेट्टा, रैमन बा, अल्फोंस डुंगडुंग, सुरेश डुंगडुंग, अंजलुस टेटे, अतुल डुंगडुंग, विश्वास टेटे, दामियांन कुल्लू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel