बसिया. बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को बैडमिंटन मैच हुआ. मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, डीसीएलआर शेखर कुमार, बीडीओ सुप्रिया भगत, सीओ नरेश सिंह मुंडा, बीडीओ कामडारा जोसेफ कंडुलना, सीओ कामडारा सुप्रिया एक्का ने संयुक्त रूप से दीप जला कर व बैडमिंटन मैच खेल कर किया. उपविकास आयुक्त ने कहा कि बैडमिंटन खेलने से शरीर ही नहीं, मन भी स्वस्थ रहता हैं. एसडीओ जयवंती देवगम ने कहा कि बसिया के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं, बस उन्हें पायदान चाहिए. इस दौरान आयोजित मैच में अंडर-17 सिंगल बालक में विजेता मोनफोर्ट स्कूल के अर्णव मिश्रा व उपविजेता संत जोसेफ स्कूल के अभिजीत कुमार साहू रहे. अंडर-17 बालक डबल में विजेता मोनफोर्ट स्कूल के अर्णव मिश्रा, हर्ष कुमार साहू, उपविजेता मोनफोर्ट स्कूल के आरव मिश्रा, प्रतीक राज साहू रहे. अंडर-17 बालिका में विजेता मोनफोर्ट स्कूल की कृतिका कुमारी व उपविजेता मोनफोर्ट स्कूल कि श्रेया गुप्ता रही. अंडर-17 बालिका डबल में मोनफोर्ट स्कूल की कृतिका व श्रेया गुप्ता तथा उपविजेता कस्तूरबा स्कूल पालकोट की संध्या कुमारी व निर्मला कुमारी रही. अंडर-19 बालक सिंगल में मोनफोर्ट स्कूल के अर्णव मिश्रा विजेता व हाई स्कूल मोरहाटोली के अनुज नाग उप विजेता रहे. पुरुष ओपन सिंगल के विजेता क्षतिज सिंह व उप विजेता शुभम कुमार रहे. पुरुष ओपन डबल के विजेता क्षतिज सिंह एवं अर्णव मिश्रा व उप विजेता जयंत ठाकुर व शशिकांत साहू रहे. महिला ओपन सिंगल में विजेता रुखसार जहां व उप विजेता राशि खलखो रही. मौके पर बीपीओ अनुपम कुमार, अंजनी मिश्रा, शशिकांत साहू, ओमप्रकाश साहू, राशि खलखो, रविशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

