19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गुमला का किसान आखिर क्यों घोड़े से जोत रहा खेत, जानें वजह

गरीबी की मार ऐसा की किसान अपनी खेती-बारी का काम बैल, भैंस से नहीं बल्कि घोड़े से करवा रहे है. गुमला जिले के डुमरी प्रखंड में एक गरीब किसान घोड़े से अपना खेत जोत रहा है क्योंकि उसके पास एक ही बैल है.

Gumla news: गुमला जिले में गरीबी की मार ऐसा की किसान अपनी खेती-बारी का काम बैल, भैंस से नहीं बल्कि घोड़े से खेत जोत करा रहे है. यह मामला डुमरी प्रखंड अंतर्गत करनी पंचायत के करनी गांव का है. जहां किसान उरसेन तिग्गा ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं. घर में दादी-दादा, मां और दो भाई हैं. पिताजी की मृत्यु हो गयी है और हमारे पास खेती-बारी करने और हल चलाने के लिए केवल एक ही बैल है.

एक बैल से हल नहीं चला सकते हैं. इसलिए हमने अपने मामा घर से हल जोतने के लिए तीन घोड़ा लेकर आये हैं क्योंकि मामा के घर में भी बैल नहीं है. इसलिए हाल जोतने के उन्होंने तीन घोड़ा को दे दिया. जिसमें एक हल में घोड़ा और बैल, दूसरा हल में दोनों घोड़ा को जोड़कर खेत में हल जोतने का काम करते हैं. अभी धान रोपनी करने के लिए खेत जोत रहे हैं और घोड़ा हल से रोपा खेत को पट्टा मारते हैं.

Also Read: Special Story: झारखंड के खरसावां-कुचाई क्षेत्र में हर साल करीब सात करोड़ के तसर कोकून का होता है उत्पादन

बैल खरीदने में किसान असमर्थ

गरीबी और रोजगार के अभाव के कारण हमारे पास पैसा भी नहीं है. इसलिए हल जोतने के लिए बैल खरीदने में असमर्थ है. घोड़ा कीचड़ खेत में भी एकदम आराम से चलता है. आगे उन्होंने कहा कि हम गरीब लोगों को अगर प्रशासन की ओर हल जोतने के लिये बैल या भैंस मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती.

Also Read: झारखंड में दस-दस साल से एक ही जगह जमे हैं डॉक्टर, तबादला दो साल वालों का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें