17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड के गुमला में इनामी नक्सली लजीम अंसारी के परिवार को एसपी ने दी नसीहत, सरेंडर कराइए, तभी रहेंगे सुरक्षित

Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला(दुर्जय पासवान)प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, सबजोनल कमांडर रंथु उरांव व एरिया कमांडर लजीम अंसारी को गुमला पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें और परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकें. नक्सलियों को सरेंडर कराने की इस मुहिम के तहत आज मंगलवार को गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एएसपी बीके मिश्रा व सीआरपीएफ-218 बटालियन के अधिकारी ने नक्सली लजीम अंसारी के परिजनों को गुमला में बुलाकर उन्हें समझाया. नक्सली बेटे को सरेंडर करने के लिए परिवार द्वारा दबाव देने की अपील की.

Jharkhand Naxal News, Gumla News, गुमला(दुर्जय पासवान)प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रिजनल कमेटी सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, सबजोनल कमांडर रंथु उरांव व एरिया कमांडर लजीम अंसारी को गुमला पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें और परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी सकें. नक्सलियों को सरेंडर कराने की इस मुहिम के तहत आज मंगलवार को गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एएसपी बीके मिश्रा व सीआरपीएफ-218 बटालियन के अधिकारी ने नक्सली लजीम अंसारी के परिजनों को गुमला में बुलाकर उन्हें समझाया. नक्सली बेटे को सरेंडर करने के लिए परिवार द्वारा दबाव देने की अपील की.

गुमला के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने नक्सली लजीम अंसारी के परिवार के सदस्यों से कहा कि अगर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, तो लजीम मारा जायेगा. इससे पहले वह पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दें, ताकि वह खुशहाल जिंदगी जी सके. मौके पर परिवार के लोगों ने कहा है कि लजीम से जब भी संपर्क होगा, उसे सरेंडर करने के लिए कहेंगे.

Also Read: Jharkhand News : आज भी आदिम युग में जीने को विवश हैं झारखंड के गुमला में असुर जनजाति समुदाय के लोग, पढ़िए क्या जमीनी हकीकत

गुमला एसपी ने कहा कि 25 फरवरी को रोरेद जंगल में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में जवान रॉबिन्स कुमार व 27 फरवरी को मड़वा जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट में ग्रामीण महेंद्र महतो का पैर उड़ गया था. इन दोनों घटनाओं में भाकपा माओवादी के नक्सलियों का हाथ है. नक्सली गलत कर रहे हैं. पुलिस के बाद अब वे बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं. नक्सली जंगल में छिपे रहते हैं. वे लेवी व रंगदारी वसूल रहे हैं. उन पैसों को वे अपने परिवार के पास भेजते हैं, जिससे उनका परिवार अच्छी जिंदगी जी रहा है. इसलिए गुमला पुलिस ने नक्सली के परिजनों से बात की है. उन्हें समझाया है, ताकि नक्सली सरेंडर कर दें. नहीं तो सहायता करने में परिवार के लोग भी फंस सकते हैं क्योंकि पुलिस को सूचना मिली है कि परिवार के लोग मुखबिरी का काम कर रहे हैं. नक्सलियों से परिवार के लोग मिलते रहते हैं. कई सबूत मिले हैं. इन सबूतों के आधार पर परिवार के लोग फंस सकते हैं.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के गुमला में रेलवे ट्रैक पर मिला लापता बैंक अधिकारी का शव, सिमडेगा एक्सिस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थे राकेश

गुमला के एसपी ने कहा है कि रिजनल कमेटी सदस्य बुद्धेश्वर उरांव पर 15 लाख, सबजोनल कमांडर रंथु उरांव पर पांच लाख व एरिया कमांडर लजीम अंसारी पर दो लाख रुपये का इनाम सरकार ने रखा है. ग्रामीणों से अपील की है कि इन नक्सलियों की सूचना दें. इनाम की राशि सूचना देने वाले व्यक्ति को दी जायेगी. नाम गुप्त रखा जायेगा. एसपी ने कहा कि नक्सली अपने नीति व सिद्धांत से भटक गये हैं. नक्सली गांव के बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं. इसलिए ग्रामीण इन नक्सलियों को पनाह न दें क्योंकि नक्सली जब अपने समाज के नहीं हो सकते, तो वे किसी दूसरे की क्या मदद करेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें