गुमला. गुमला शहर के आजाद बस्ती हरिजन मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी हुई है. पीड़िता इशरत खातून 16 अगस्त को अपने दामाद के छोटे भाई के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए सिमडेगा गयी थी. उनके जाने के बाद घर पूरी तरह सुना था. 23 अगस्त की सुबह मोहल्ले के लोगों ने उनके घर का ताला टूटा देखा और चोरी की आशंका जतायी. इसकी सूचना मिलते ही इशरत खातून तुरंत गुमला लौटीं. घर लौटने के बाद जब उन्होंने सामान का मिलान किया, तो पाया कि लगभग दो किलो चांदी (27 चांदी के सिक्के, कमरधनी, पायल, हंसली, गले के कई जेवर) सोने की तीन अंगुठियां, कान के तीन सेट झुमके तथा 20 हजार रुपये नगद गायब थे. बाइक की चोरी गुमला. कोनाटोली तेलगांव निवासी अश्विनी सिंह की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. घटना 21 अगस्त की रात की है. जानकारी के अनुसार अश्विनी सिंह अपने नये घर करमटोली के पास रात करीब 8.00 बजे पहुंचे और कुछ समय के लिए घर के अंदर चले गये. लगभग आधे घंटे बाद जब वे बाहर लौटे तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की. लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने गुमला थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

