बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के जोरी मैदान में शैलेश उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका शुभारंभ स्व शैलेश उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद महतो व आयोजक मंडली के अध्यक्ष रामदेव गोप, सचिव सुखदेव उरांव, कोषाध्यक्ष जग नारायण सिंह, ब्रह्मदेव उरांव, मुखिया कलेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच जमटी बनाम निरासी विद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें जमटी विद्यालय ने निरासी विद्यालय की टीम को 4-0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि प्रहलाद महतो ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा मंच प्रदान कर रहा है, जहां वे अपने फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे क्षेत्र में खेल भावना व टीम भावना को भी बढ़ावा मिल रहा है. शिक्षक मंडली द्वारा स्व शैलेश बाबू की याद में पिछले 26 सालों से निरंतर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से सराहनीय है. मौके पर बलभद्र दीवान मांझी, सुधीर कुमार, अनिल भारती, मुकेश चौधरी, प्रिशिला ज्योति, लीला जगमनी केरकेट्टा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

