गुमला. गुमला विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान विधानसभा में गुमला जिले के स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी समानता प्राइवेट लिमिटेड रांची द्वारा की गयी नियुक्तियों के मामले में सवाल उठाया है. विधायक भूषण तिर्की ने आरोप लगाया है कि समानता कंपनी द्वारा बिना दक्षता प्रतियोगिता या इंटरव्यू लिए प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह टेंडर प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. विधायक भूषण तिर्की ने सरकार से मांग की है कि टेंडर प्रक्रिया की सभी बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होनी चाहिए. यह मामला स्वास्थ्य विभाग और आउटसोर्सिंग कंपनी समानता प्रा. लि. रांची से संबंधित है. बता दें कि समानता कंपनी द्वारा सेटिंग-गेटिंग कर आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
मजदूर संघ की बैठक सात को
गुमला. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ गुमला ने सिविल सर्जन डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी को ज्ञापन सौंप कर सात सितंबर को 12 बजे सफाई कर्मियों व अनुबंध कर्मियों द्वारा बैठक करने की जानकारी दी है. यह जानकारी जिलाध्यक्ष जयपाल महली ने देते हुए कहा कि बैठक बस स्टैंड स्थित सिद्धि विनायक होटल के सभागार में आयोजित की गयी है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम, अशोक कुमार लाल, जिलाध्यक्ष बलिराम पासवान, भूषण कुमार व मिथिलेश कुमार शिरकत करेंगे. उन्होंने समय पर सभी सफाई कर्मियों व अनुबंध कर्मियों को उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

