गुमला. गुमला जिले में नशीले पदार्थों पर रोक को लेकर जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ड्रग इंस्पेक्टर पूनम तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक युद्ध नशे के खिलाफ अभियान पर चर्चा की गयी. इसमें नशे के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत औषधि निरीक्षक पूनम तिर्की ने सभी मेडिकल संचालकों को नशे का कारोबार करने वालों का सूचना देने की अपील की. कहा कि किसी बच्चे को बिना उचित सलाह के दवा नहीं दी जानी है. सभी मेडिकल दुकानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत नशे की चपेट में आये युवा वर्ग को भी जागरूक करना है. ड्रग इंस्पेक्टर ने शिड्यूल एच व एच-वन के अंतर्गत आने वाली दवाइयां जिसे डॉक्टर लिखते हैं. उसकी खरीदारी व बिक्री का लेखा-जोखा निर्धारित करने का निर्देश दिया. कोडिन युक्त कफ सिरप समेत अन्य दवाइयां जो नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली एनडीपीएस दवाइयों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उनके विक्रय को नियंत्रित करने का निर्देश सभी दवा दुकानदारों को दिया गया. साथ ही इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन गुमला के अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, सह सचिव गोपाल प्रसाद, संगठन सचिव मो तारिक आजमी, विशाल कुमार, विनय यादव, राजू श्रीवास्तव, रोहित पांडेय, विक्रम साहू, विकास प्रसाद, शंभु सोनी, किशोर साहू, संजय कुमार सिंह, रोहित कुमार, धनवीर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

