गुमला. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता खलखो ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला अंतर्गत सभी बीइइओ, बीपीओ, जेइ व लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ बैठक की. बैठक में शैक्षणिक उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. बताया गया कि जिला प्रशासन व वन प्रमंडल गुमला के सहयोग से चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जिले में 1.31 लाख पौधरोपण किया गया है. कार्यक्रम में गुमला जिला पूरे झारखंड में शीर्ष पर है. श्रीमती खलखो ने अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी, अल्पसंख्यक व निजी विद्यालय में राज्य सरकार के मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय सर्वे तथा केंद्र सरकार के स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग का कार्य 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों से कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों के नवाचारी सोच के पांच-पांच आइडिया को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन सबमिट करने, विद्यालयों में नशा व तंबाकू मुक्त गतिविधि अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संबंधी फोटोग्राफ भारत सरकार के संबंधित वेबसाइट में सबमिट करने, डायस में एनरोलमेंट गैप सुधारते हुए अनिवार्य रूप से मासिक रेल टेस्ट का आयोजन व मूल्यांकन करने, विद्यालयों में राज्य स्तरीय निर्देशानुसार 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा आयोजित करने के लिए रणनीति व कार्य योजना तैयार करने, विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत समय पर सभी पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए स्प्लिट सिलेबस कार्य पूरा करने व सभी शिक्षकों की ऑनलाइन बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीपीओ ज्योति खलखो समेत सभी एपीओ, सहायक अभियंता शमशाद अली, फील्ड मैनेजर रामचंद्र सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी