13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लगातार तीसरे दिन कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़ी, रांची में 4 गुणा कोरोना संक्रमित हुए ठीक

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड में मिनी लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो राहत की बात है. वहीं, रांची जिले में मई महीने में पहली बार नये मिले कोरोना संक्रमितों से 4 गुणा अधिक स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि राज्य की हेमंत सरकार ने कोराेना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से 13 मई की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू की है. यह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और आगे बढ़ने की संभावना है.

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड में मिनी लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो राहत की बात है. वहीं, रांची जिले में मई महीने में पहली बार नये मिले कोरोना संक्रमितों से 4 गुणा अधिक स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि राज्य की हेमंत सरकार ने कोराेना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से 13 मई की सुबह 6 बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू की है. यह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह और आगे बढ़ने की संभावना है.

झारखंड में 13 मई, 2021 तक मिनी लॉकडाउन है. इस दौरान दोपहर 2 बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं को छोड़ अन्य पर पाबंदी है. दोपहर 2 बजे के बाद दुकान नहीं खुल रही है. सड़कें सुनसान है. इसका असर कोरोना के आंकड़ों पर देखा जा सकता है. लगातार तीसरे दिन झारखंड में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.

आंकड़ों की बात करें, तो झारखंड में गत 9 मई, 2021 को नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 4169 थी, वहीं 6461 लोगों ने काेरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे. इसी तरह 10 मई के आंकड़े देखें, तो पिछले दिन की तुलना में इस दिन नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ. 10 मई को राज्य में 6187 नये कोरोना संक्रमित मिले, लेकिन 6962 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए.

Also Read: झारखंड की हेमंत सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार की दरें तय की, यहां जानें पूरी रेट चार्ट

इसके अलावा 11 मई को नये काेरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी. इसी दिन 4365 नये कोरोना संक्रमित मिले, लेकिन मई में अब तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. 11 मई को राज्य में 7531 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे हैं. यह आंकड़ा राहत देने वाला है. लोगों की जागरूकता और राज्य में लागू मिनी लॉकडाउन का असर दिखने लगा है.

रांची जिले में 4 गुणा अधिक हुए ठीक

11 मई के आंकड़े रांची जिले के लिए राहत की खबर लेकर आयी. इस दिन सबसे अधिक मरीज ठीक हुए हैं. कोरेना संक्रमितों की संख्या से 4 गुणा अधिक मरीज ठीक हुए. इस दिन 583 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 2169 लोगों ने काेरोना को मात दी है. यह काफी राहत की खबर है.

इन जिलों में भी स्वस्थ होने वालों के आंकड़े बढ़े

11 मई, 2021 की आंकड़ों की बात करें, तो बोकारो जिले में 294 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 552 लोग ठीक हुए. वहीं, 8 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा चतरा में 45 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 48 लोग ठीक हुए. दुमका में 37 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 171 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

Also Read: गुमला जिले में 16 हजार में मात्र एक डॉक्टर, गांवों में इलाज की व्यवस्था नहीं, जानें स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल

पूर्वी सिंहभूम जिले में 530 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 865 लोग स्वस्थ हुए. इस दौरान 14 लोगों की जान चली गयी. गिरिडीह में 133 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 168 लोग ठीक हुए, वहीं 3 लोगाें की मौत हुई. गोड्डा में 66 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 72 लोग स्वस्थ हुए. हजारीबाग में 392 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 531 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे हैं.

जामताड़ा जिले में 83 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 155 है. खूंटी में 122 नये कोरोना संक्रमित की तुलना में 189 लोगों ने काेरोना को मात दी है. वहीं, कोडरमा में 3 गुणे से अधिक लोग ठीक हुए है. इस जिले में 121 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 409 लोग स्वस्थ हुए.

लातेहार जिले में 5 गुणा से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस दिन जिले में नये कोरोना संक्रमित की संख्या 87 मिली, जबकि 509 लोग स्वस्थ हुए. लोहरदगा में 118 काेरोना संक्रमितों की तुलना में 143 लोग ठीक हुए. रामगढ़ में 172 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 248 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

Also Read: प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमितों को भी मिलेगा ऑक्सीजन बैंक का लाभ, पलामू चेंबर की विशेष पहल

साहिबगंज जिले में 31 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 34 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी तरह से सरायकेला-खरसावां की बात करे, तो यहां नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 पायी गयी, जबकि 76 लोगों ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए. सिमडेगा में 79 नये कोरोना संक्रमितों की संख्या की तुलना में 103 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम जिले में 227 नये कोरोना संक्रमित की तुलना में 242 लोगों ने कोरोना का मात देकर अपने घर वापस लौटे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें