गुमला.
गुमला एसपी हरीश बिन जमां की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर चर्चा की गयी. दुर्गा पूजा पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, पूजा पंडाल, विसर्जन, मेला को लेकर यातायात व्यवस्था, पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था, विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त रोशनी व गोताखोरों की व्यवस्था आदि से संबंधित सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. क्षेत्र में जबरन चंदा वसूली को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. पूजा पंडाल, विसर्जन जुलूस पर ड्रोन कैमरे के माध्यम निगरानी रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. डीजे संचालकों को आवश्यक निर्देश देने के लिए थानेदारों को कहा गया. मादक पदार्थों की अवैध बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. अवैध उत्खनन, बालू, चिप्स तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए कहा गया. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें. महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम, डायन प्रथा, मानव तस्करी व पलायन की रोकथाम के लिए आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की समीक्षा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

