डुमरी. डुमरी प्रखंड में तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त व बाधित हो गया है. लगातार बारिश होने से कृषि व स्थानीय व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है. तीन दिन से थम थम कर लगातार बारिश के चलते लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे. बाजार, चौक-चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा. स्कूल, कार्यालय व परिवहन सेवाएं भी बाधित रहीं. लगातार बारिश होने से खेतों, कुओं, तालाबों, नदियों में जलभराव और अन्य जल स्रोतों का जलस्तर बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण खेतों में खड़ी सब्जियां टमाटर, भिंडी, लौकी, कद्दू, मिर्ची, बरबटी आदि फसलें बर्बाद होने लगी हैं. इस बारिश के कारण किसान वर्ग भी बेहद चिंतित है. क्योंकि मेहनत व लागत दोनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. कहीं कहीं गंदे जल जमाव व नली से कचरे की निकासी न होने से संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका है. ग्रामीण बारिश होने से परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

