गुमला. झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम जिला के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित तृतीय यासीन उस्ताद सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशीप में गुमला की 12 सदस्य टीम भाग लिया है. टीम में हैंडबॉल खिलाड़ी विक्रम राज ठाकुर (कप्तान), विकाश साहू (उप कप्तान), दीपक कुमार, नीरज, प्रवीण, रवि, विजय, तौफिक, सद्दाम, तुषार, शशांक व अनुज शामिल हैं. गुमला हैंडबॉल एसोसिएशन के संचालक सह कोच सैय्यद जुन्नू रैन ने बताया कि गुमला के खिलाड़ी टीम मैनेजर हफीजउर रहमान के साथ टाटा गये हैं. गुमला के खिलाड़ियों ने हर प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुमला की टीम ने कोडरमा, देवघर व धनबाद की टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया है. उम्मीद है कि आगामी प्रतियोगिता में भी खिलड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता के बाद वापस गुमला लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

