11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोंडो पंचायत में नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि समेत इन योजनाओं का हुआ शुभारंभ

साथ ही अतिथियों ने मनरेगा के कूप निर्माण, वृक्षारोपण आम बागवानी, दीदी बाड़ी सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. योजनाओं की लाभुकों से जानकारी ली. वहीं बीडीओ प्रवीण कुमार ने पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. अतिथियों ने लोगों को संबंधित करते हुए सरकारी योजना मनरेगा से लाभ लेकर ग्रामीण महिलाओं, किसानों और लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के संबंध में प्रोत्साहित किया.

गुमला : सिसई प्रखंड के बोंडो पंचायत में रविवार को नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि, बिरसा हरित ग्राम योजना, मनरेगा अंतर्गत पानी रोको-पौधा रोपो योजना का शुभारंभ किया गया. मुख्या अतिथि मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन, विशिष्ट अतिथि सीईओ जेएसएलपीएस नैंसी सहाय, डीडीसी संजय बिहारी अंबष्ठ, एसडीओ रवि आनंद ने ललिता देवी के खेत में दीदी बगीया व बिरसमुनी देवी के खेत में पौधरोपण योजना का उद्घाटन पूजा-अर्चना व फव्वाड़ा चला कर किया.

साथ ही अतिथियों ने मनरेगा के कूप निर्माण, वृक्षारोपण आम बागवानी, दीदी बाड़ी सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. योजनाओं की लाभुकों से जानकारी ली. वहीं बीडीओ प्रवीण कुमार ने पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. अतिथियों ने लोगों को संबंधित करते हुए सरकारी योजना मनरेगा से लाभ लेकर ग्रामीण महिलाओं, किसानों और लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के संबंध में प्रोत्साहित किया.

मौके पर सीओ अरुणिमा एक्का, मनीषा सांचा, थानेदार अभिनव कुमार, पुसो थानेदार मिचराय पाडेया, अराधना राय, रिजवाना, प्रवीण कुमार, प्रशांत कुमार, अनिल कुमार, मुखिया अशोक कुमार भगत, सुखना उरांव, इम्तियाज अंसारी, सीताराम उरांव, रवि राम उरांव, हुसैन अंसारी, पृथ्वी राज सिंह, पवन कुमार, अजय उरांव, प्रशांत उरांव, संतोष प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें