जगरनाथ पासवान, गुमला भारत की जनगणना-2027 के प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना की जायेगी. यह गणना 2027 में होने वाले जनगणना के क्रियान्वयन हेतु पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) के लिए होगा. गणना का यह कार्य नवंबर-दिसंबर 2025 में होगा. जिसे मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप से किया जायेगा. यह प्री टेस्ट गणना झारखंड राज्य के मात्र तीन जिलों में होगा. इन तीन जिलों में गुमला, लोहरदगा व पूर्वी सिंहभूम शामिल है. जिसमें गुमला जिलांतर्गत सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र, लोहरदगा जिलांतर्गत किस्को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र व पूर्वी सिंहभूम जिलांतर्गत मानगो नगर निगम के नगरीय क्षेत्र शामिल है. इन तीनों जिलों का चयन भारत सरकार के जनगणना कार्य निदेशालय झारखंड ने किया है. गुमला के इन 20 गांवों में होगा गणना सदर प्रखंड गुमला में मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना के लिए 20 ग्रामों का चयन किया गया है. जिसमें पुग्गु, बरकनी, किता, चुहरू, सीसी, कतरी, कोटाम, पतगच्छा, हेठजोरी, मड़वा, कुल्ही, डुमरडीह, हुरहुरिया, जिलिंगा, किरकी, नीमटोली, भलदमचट्टी, सोसो व बंगरू शामिल हैं. प्रगणक व सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति हुई गुमला में मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना को लेकर प्रगणकों व सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल 50 प्रगणक व आठ सुपरवाईजरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त 10-10 अतिरिक्त प्रगणक व सुपरवाइजरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके द्वारा ग्रामों में जाकर मकानों का सूचीकरण व गणना किया जायेगा. गणना को ले तीन दिनी प्रशिक्षण आज से मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना के लिए सदर प्रखंड कार्यालय सभागार गुमला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन से पांच नवंबर तक चलेगा. जिसमें प्रगणकों व सुपरवाइजरों सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को मकानों का सूचीकरण व गणना करने संबंधित जानकारियां प्रदान की जायेगी. सदर प्रखंड गुमला में मकानों का सूचीकरण व गणना कार्य के लिए प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी माधुरी बेक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि भारत की जनगणना-2027 के पहले केंद्र सरकार द्वारा मकानों का सूचीकरण व गणना कराया जा रहा है. प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण व मकानों की गणना किया जाना है. गुमला में गणना की तैयारियां चल रही है. प्रथम चरण में गणना कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को गणना संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. माधुरी बेक, नोडल पदाधिकारी, गुमला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

