9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी पहल: कल तक जहां लगती थी नक्सलियों की जनअदालत, आज उसी गुमला के कोटाम बाजार टांड़ में पुलिस ने की जनसंवाद

jharkhand news: गुमला का कोटाम बाजारटांड़, जहां कभी नक्सलियों की बोलती थी तूती, वहां आज झारखंड पुलिस लोगों के साथ जनसंवाद कर रही है. लोगों को विकास से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस मौके पर ग्रामीणों की समस्या भी सुनी गयी.

Jharkhand news: गुमला से 20 किमी दूर कोटाम बाजारटांड़, जहां एक समय नक्सलियों का बोलबाला था. आये दिन नक्सली वारदात होती थी. नक्सली जनअदालत लगाते थे. आज उसी बाजारटाड़ में गुमला पुलिस ने लोगों के साथ बैठक कर नक्सल को खत्म करने का संकल्प लिया. पुलिस ने ग्रामीणों से सीधा जनसंवाद किया.

गुमला एसपी डॉ एतेहशाम वकारीब के निर्देश पर गुमला थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में कोटाम में आमसभा हुई. थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि एसपी के निर्देश पर माओवाद प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर माओवाद खत्म करने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

माओवाद से गांव व पंचायत सहित समाज का विकास नहीं हो सकता है. माओवाद किसी का नहीं है. आमसभा में थानेदार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुने. साथ ही उसे दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आम जनता से अपील किया कि किसी प्रकार की माओवादी गतिविधि की जानकारी होती है, तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि जब पुलिस जंगल तक पहुचेंगी. तब जाकर माओवाद खत्म होगी. उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों के बहकावे में नहीं आने की भी अपील की.

Also Read: Jharkhand News: गुमला व लोहरदगा पुलिस की घेराबंदी से कैसे भाग निकला 15 लाख का इनामी जोनल कमांडर रविंद्र गंझू
कोटाम क्षेत्र के विकास पर फोकस : मुखिया

मुखिया अरुणा एक्का ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी पुलिस का साथ दें. पुलिस है, तो जनता सुरक्षित है. इस क्षेत्र के विकास के लिए कई काम हो रहे हैं. प्रशासन कोटाम क्षेत्र के विकास पर फोकस किये हुए है.

क्षेत्र की खुशहाली व शांति व्यवस्था जरूरी : सुरेश सिंह

वहीं, समाजसेवी सुरेश सिंह ने भी ग्रामीणों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को क्षेत्र की खुशहाली व शांति व्यवस्था के लिए मिल-जुलकर रहना चाहिए. मौके पर एएसआइ जस्मुद्दीन अंसारी, चौकीदार मुमताज अंसारी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

रिपोर्ट: जॉली विश्वकर्मा, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें