गुमला. रेलवे स्टेशनों से गुमला के मजदूरों के रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला थम नहीं रहा है. फिर एक मजदूर तमिलनाडु के कुरनुल रेलवे स्टेशन से गायब हो गया है. मजदूर का नाम दिनेश गोप है. उसका घर बेड़ो जामटोली हरिहरपुर है. दिनेश 19 अगस्त को रहस्यमय ढंग से गायब हुआ है. आठ दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बुधवार को दिनेश गोप के दोस्त बोका उरांव ने कुरनुल थाना में जाकर अपने दोस्त के गायब होने का लिखित आवेदन दिया है. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस भी दिनेश को खोजने में जुट गयी है. दिनेश गोप के गायब होने की जानकारी तमिलनाडु से बोका उरांव ने मिशन बदलाव के संस्थापक भूषण भगत को फोन पर दी. भूषण भगत ने तमिलनाडु में कार्यरत मिशन बदलाव के सदस्यों से संपर्क कर दिनेश गोप को खोजने में मदद करने के लिए कहा है.
पानी पीने ट्रेन से उतरा, फिर हो गया गायब
पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि उसका पति दिनेश गोप अपने दो साथियों बोका उरांव व एक अन्य मजदूर के साथ तमिलनाडु मजदूरी करने के इरादे से 17 अगस्त को घर से निकले थे. इसके बाद 19 अगस्त को तीनों मजदूर कुरनुल रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचे, जहां से दिनेश गोप गायब हो गया. मजदूर बोका उरांव ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्रेन कुरनुल रेलवे स्टेशन के पास रुकी थी. उस समय दिनेश पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. परंतु कुछ देर के बाद वह स्टेशन से गायब हो गया. हमलोगों ने काफी खोजबीन की. परंतु उसका कहीं पता नहीं चला. रेलवे स्टेशन के समीप मौजूद पुलिस को भी बताया. पुलिस भी खोजने में लगी हुई है. परिजनों ने सीसीटीवी के माध्यम से दिनेश गोप का पता करने की मांग की है. इसके लिए झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि पहले भी दिनेश गोप तमिलनाडु गया है और वहां मजदूरी कर चुका है. इधर पुन: धान रोपने के बाद वह तमिलनाडु में काम करने गया था. परंतु वह गायब हो गया. परिजनों के अनुसार धान के भरोसे घर नहीं चल सकता. स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं है. इसलिए दिनेश घर की गरीबी को देखते हुए मजदूरी करने तमिलनाडु गया था.
——————-दूसरे राज्यों के रेलवे स्टेशनों से गुमला के मजदूरों का गायब होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहले से कई मजदूर गायब हैं. इधर जामटोली हरिहरपुर का दिनेश गोप भी गायब हो गया. तमिलनाडु पुलिस से मदद मांगी गयी है. झारखंड सरकार से अनुरोध है कि इस मामले में संज्ञान लें.भूषण भगत (मिशन बदलाव)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

