वार्ड सदस्य ने डीसी से शिकायत कर की कार्रवाई करने की मांग
गुमला. कुर्सी नामा में हस्ताक्षर करने के लिए मुखिया द्वारा 30 हजार रुपये घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला घाघरा प्रखंड के देवाकी पंचायत का है. पीड़ित बिलो भगत खटंगा गांव के वार्ड नंबर 11 का वार्ड सदस्य है. इस संबंध में वार्ड सदस्य बिलो भगत ने उपायुक्त गुमला से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मांग को लेकर बिलो भगत मंगलवार को उपायुक्त गुमला के साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस में पहुंचा था. बिलो भगत ने बताया कि उसकी एक बेटी की शादी देवाकी पंचायत के ग्राम माइल बाड़ोटोली में सालों पहले हुई है. बेटी ने पतागाई गांव में कुछ जमीन खरीद रही है. जमीन की रजिस्ट्री के लिए कुर्सी नामा की आवश्यकता है. कुर्सी नामा बना कर पंचायत के मुखिया से हस्ताक्षर करा कर जमा करना है. बिलो भगत ने बताया कि कुर्सी नामा में मुखिया से हस्ताक्षर कराने के लिए वह बीते एक महीने से घूम रही है. कुर्सी नामा में हस्ताक्षर कराने के लिए अंतिम बार 17 अगस्त को देवाकी पंचायत की मुखिया के घर गयी, जहां मुखिया से कुर्सी नामा में हस्ताक्षर करने के लिए कही, तो मुखिया ने 30 हजार रुपये की मांग की. बिलो भगत ने बताया कि मुखिया ने कहा कि आपलोग से सिर्फ 30 हजार रुपये मांग रही हूं. दूसरे लोगों से इसका 60-70 हजार रुपये लेती हूं. बिलो भगत ने बताया कि मुखिया के व्यवहार से तंग आकर उपायुक्त से मुखिया की शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.किसी से नहीं मांगा गया है पैसा : मुखिया
वार्ड सदस्य बिलो भगत द्वारा उपायुक्त से की गयी शिकायत के संबंध में देवाकी मुखिया फूलमनी देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी से भी पैसे नहीं मांगे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा ऐसी शिकायत की गयी है, तो मामले की जांच की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

