जारी. जारी प्रखंड की मेराल पंचायत के मेराल गांव तुंबाटोली की मुख्य पथ कीचड़मय हो गयी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. बारिश से पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य नहीं कराये जाने से गांव के मुख्य मार्ग की हालत बदतर हो गयी है, जिस पर अब बारिश से कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है. कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा व कीचड़ नजर आता है. आवाजाही के लिए मुख्य मार्ग पर करीब 500 मीटर तक रास्ता कीचड़ में तब्दील है. रास्ते पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से यहां कीचड़ पसरा है. इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इस सड़क से होकर 25 घरों की बस्ती के ग्रामीणों को आये दिन प्रखंड मुख्यालय कामकाज के लिए एवं अन्य स्थानों पर आना-जाना पड़ता है. अगर जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते और समय से पहले रोड पर गड्ढों की भराई हो जाती, तो आज यह स्थिति नहीं होती. इस रास्ता का उपयोग सभी ग्रामवासी करते हैं. गांव में सड़क निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. गांव के अब्राहम तिग्गा, क्रेशन एक्का, अल्फ्रेड केरकेट्टा, ममंती तिग्गा, जसिंता एक्का, फिलसिता एक्का, एलिस तिग्गा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को कई बार सड़क निर्माण को लेकर कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. आये दिन हमारे बच्चे कीचड़ में तब्दील सड़क पर गिरते हैं. हमारे गांव तक पैदल चलना भी इस सड़क पर भारी पड़ रहा है. पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जल्द से जल्द प्रशासन ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

