23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला के होटलों में बिक रहा खुलेआम अंग्रेजी शराब, विधायक ने विभाग पर साधा निशाना

गुमला के होटलों में बिक रहा खुलेआम अंग्रेजी शराब, विधायक ने विभाग पर साधा निशाना

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले के होटलों में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है. होटलों में अवैध शराब बेचने से न केवल सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री मामले में गुमला विधायक भूषण तिर्की ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि गुमला में यह सब कारनामा उत्पाद विभाग व संबंधित थाना की मिलीभगत से हो रही है. उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां-जहां अंग्रेजी शराब बिक रही है. उसपर रोक लगाने के लिए कहा है. विधायक ने यह भी कहा है कि गुमला में जिस प्रकार होटलों में शराब खुलेआम बेची जाती है. युवक होटल में शराब पीने के बाद सड़कों पर ऐसे गाड़ी चलाते हैं. मानो उन्हें अपनी व दूसरे लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. प्रशासन को ऐसे लोगों पर नजर रखना चाहिए. साथ ही होटलों में बिक रहे अवैध अंग्रेजी शराब मामले में उत्पाद विभाग व कंपनी की भूमिका की जांच के लिए सरकार को पत्राचार करेंगे. ताकि गुमला की नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे सड़कों पर जहां जहां होटलों में शराब बिक रही है. उसपर कार्रवाई हो सके. होटलों में मिलावटी शराब भी बिकती है विधायक ने कहा है कि होटलों में जांच नहीं होने के कारण कई होटलों में मिलावटी अंग्रेजी शराब भी बिकती है. इस प्रकार के अवैध शराब में हानिकारक पदार्थ हो सकते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उत्पाद विभाग को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. अवैध शराब बेचने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. सामाजिक समस्याएं जैसे कि अपराध, हिंसा और दुर्घटनाएं बढ़ते जा रही है. पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करें. होटलों और रेस्टोरेंटों की जांच हो. खासकर वैसे होटल, जहां हर दिन शराब की बिक्री होती है. ताकि अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा जा सके. नागफेनी व पालकोट रोड की रूट के होटलों की हो जांच सबसे अधिक शराब नागफेनी व सिलम के विभिन्न लाइन होटलों में बिकती है. साथ ही पालकोट रोड रूट में कई ऐसे होटल हैं. जहां शराब बेची जा रही है. नेशनल हाइवे में सभी लाइन होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट है. जिस कारण लोग यहां शराब पीते हैं. इसके बाद गाड़ी लेकर सड़क पर उतरते हैं. जिससे हादसे हो रहे हैं. नागफेनी इलाके की अधिकांश होटलों में पहले भी छापा मारा गया है. परंतु, कार्रवाई नहीं होने के कारण होटल मालिकों का मनोबल बढ़ गया है और वे शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. लाइन होटलों में हर दिन लाखों रुपये की शराब बेची जा रही है. इसमें पुलिस व उत्पाद विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel