टोटो(गुमला). गुमला पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना पर नवनिर्मित टोटो थाना के हरिजन मोहल्ला में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करने वाले दो युवकों शहनवाज आलम उर्फ राजा (34) व राजा प्रजापति (25) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर, करीब 9 हजार 970 रुपये नकद, एक वेट मशीन व दो मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि टोटो स्थित राजा प्रजापति के घर में नशे का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर घर की घेराबंदी की. इसके बाद घर के अंदर मौजूद दो लोग पुलिस को देखते भागने लगे. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहनवाज आलम उर्फ राजा व राजा प्रजापति के रूप में हुई. पुलिस ने तलाशी में दोनों आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद किया. वहीं घर से झोले में रखे नगद रुपये और 32 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया. कुल 10 ग्राम ब्राउन शुगर का वजन किया गया. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मिल कर ब्राउन शुगर की पुड़िया बना कर इलाके में बेचते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. छापेमारी में थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, टोटो थानेदार उदेश्वर पाल व एएसआइ गफ्फार अंसारी समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

