गुमला. डुमरी थाना के हरसरी पकरीटोली गांव निवासी फुटबॉलर आशीष मिंज (20) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस के एसआइ अखिलेश ठाकुर सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के पिता विनोद मिंज ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे मृतक अपने घर से बाइक लेकर लूथरन मैदान फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के लिए बोल कर निकला था. इसके बाद वह देर शाम फुटबॉल टूर्नामेंट खेल कर बाइक से अपने घर लौटने के क्रम में चैनपुर के रामपुर के समीप हीरा बारवे अस्पताल से थोड़ा से आगे अज्ञात चार चक्का वाहन द्वारा पीछे से धक्का मारने से सामने रखे मिक्चर मशीन से सीधी भिडंत में घायल हो गया. उसे सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
देवाकी बाबा धाम मंदिर से दान पेटी चोरी
घाघरा. शुक्रवार की रात चोरों ने प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर से दान पेटी चोरी कर ली. बताया जाता है कि दान पेटी पिछले लगभग एक सप्ताह से नहीं खोला गया था. दान पेटी में लगभग 50 हजार रुपये होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बाबा धाम में हुई चोरी को लेकर देवाकी बाबा धाम प्रबंधन समिति व लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चोरों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

