36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बारिश नहीं होने से किसान परेशान, भगवान इंद्र को खुश करने ग्रामीण महिलाएं इस तरह घूम रही गांव-गांव

बारिश नहीं होने से गुमला के किसान काफी चिंतित हैं. ग्रामीण महिलाएं अब इंद्र भगवान को खुश करने एवं अच्छी बारिश के लिए गांव-गांव घूमकर भीख मांग रही है. महिलाओं ने कहा कि अगर अब भी बारिश नहीं हुई, तो खेतों में धान की पैदावार नहीं हो पाएगी.

Jharkhand News: हाथों में छोटे-बड़े बर्तन लेकर सड़क पर पंक्तिबद्ध होकर मंगलवार को महिलाएं निकली. यह महिलाएं किसी जन आंदोलन या फिर किसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए नहीं निकली है, बल्कि भगवान इंद्र की पूजा करने एवं भगवान को खुश करने के लिए निकली है, ताकि अच्छी बारिश हो और किसान खेती कर सके. क्योंकि सावन के महीने में भी खेतों में पानी नहीं होने की वजह से अन्नदाताओं को धान की खेती करने में भारी परेशानी हो रही है. अगर समय से धान की बुआई नहीं होती है, तो किसानों के समक्ष बड़ी संकट उत्पन्न हो जायेगी.

इंद्र भगवान को खुश करने महिलाएं इस तरह मांग रही भीख

बारिश के बिना बेहतर फसल की उम्मीद नहीं की जा सकती है. बारिश नहीं होने के कारण गुमला जिला के प्रखंड के अन्नदाता अपने खेतों में सही समय से धान की बुआई नहीं कर सके. इसको लेकर भगवान इंद्र से बारिश करने की गुजारिश कर रहे हैं. जर्मना गांव की सैकड़ों महिलाएं गांव से निकलकर जारी, जर्मना, रेंगारी, सीसी करमटोली, पतराटोली के ग्रामीणों के घर-घर जाकर पानी भीख मांग रहे थे. बदले में घर के लोग बर्तन में चावल भीख दे रहे थे.

Also Read: PM मोदी ने देवघर एयरपोर्ट जनता को किया समर्पित, अब बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में हवाई सेवा के बढ़े आसार

अच्छी बारिश नहीं होने से किसान हैं चिंतित

गांव की प्रियंका टोप्पो, सरिता टोप्पो, जयंती टोप्पो, ग्रसिका मिंज, मोनिका एक्का, अनुजा मिंज, विक्टोरिया मिंज, रश्मि तिर्की, हिलदा मिंज, स्मिता टोप्पो, दिशा टोप्पो, अमृता देवी, शीला देवी ने बताया कि भगवान इंद्र को मनाने के लिए घर-घर जाकर पानी भीख मांग रहे हैं, ताकि अच्छी बारिश हो और किसान अपने खेतों में समय से धान की फसल उपजा सकें. महिलाओं ने बताया कि अगर समय से खेतों में धान की बुआई नहीं करते हैं, तो ऐसे में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रिपोर्ट : जगरनाथ/जयकरण, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें