गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की तिमाही बैठक हुई. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, लंबित आवेदनों के निष्पादन व लाभुकों के हित में विभिन्न निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि प्रतिमाह 100 लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, परंतु सितंबर माह तक यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. इस पर उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. उपायुक्त ने कहा कि आरसेटी गुमला परिसर में ग्रीन हाउस व ड्रिप इरिगेशन जैसे मॉडल स्थापित किये जाये. इसके लिए प्रस्तावित राशि उपलब्ध करायी जाये. उपायुक्त ने राज मिस्त्री प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं की सूची डीसीसी कार्यालय से प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कल्याण विभाग को सौंपी गयी. विभाग को निर्देश दिया गया है कि आगामी बैठक में इसकी जानकारी प्रस्तुत की जाये. उपायुक्त ने संस्थान में प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ाने के लिए बीडीओ से समन्वय कर मोबिलाइजेशन अभियान तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही ऋण संबंधित लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आरसेटी का उद्देश्य युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है. अतः प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लक्ष्य के अनुरूप संचालित करना और अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, निदेशक आरसेटी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

