गुमला. गुमला के सिलम स्थित बाल सुधार गृह (रिमांड होम) से बुधवार की देर रात एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां से दो बाल बंदी दीवार फांद कर फरार हो गये. जब रात को बाल बंदियों की गिनती की गयी, तो पता चला कि दो बाल बंदी भाग गये हैं. घटना की जानकारी मिलते रिमांड होम प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना गुमला थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. देर रात से ही संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. परंतु अभी तक बाल बंदियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
10 फीट का अजगर का रेस्क्यू
गुमला. शहर से सटे गढ़सारू गांव में गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम ने करीब 10 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया. राहुल किशोर सिंह के मुर्गी फार्म में सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने विशाल अजगर को देखा, जो कई मुर्गियों को खा गया था. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ा गया.
सड़क दुर्घटना में कर्मी घायल
गुमला. जशपुर रोड स्थित करौंदी चेकनाका के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक डुमरी थाना के करमटोली गांव निवासी अमनदीप लकड़ा (23) ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने बताया टक्कर के बाद वह करीब 15 फीट हवा में उछल कर दूर गिरा. घटना में उसके गुप्तांग में गंभीर चोट लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

