गुमला. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव राष्ट्रीय युवा दिवस पर आंजनधाम में आयोजित होने वाले चतुर्थ एक शाम आंजनधाम महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को आंजनधाम में महोत्सव के पदाधिकारियों व समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिषविद पंडित दिवाकर पाठक ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी 2026 का कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जायेगा. पंडित दिवाकर पाठक ने कहा कि आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्रत्येक वर्ष युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाने वाला यह महोत्सव युवाओं को ऊर्जा, विचार, एकता एवं सामाजिक-सनातन मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है. यह महोत्सव हम सभी के सामूहिक प्रयासों से लगातार पिछले तीन वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित होते आ रहा है. राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार सिंह ‘पप्पू’ ने कहा कि आइये, हम सभी मिलकर एक बार फिर युवा शक्ति का परिचय दें और इस चौथे वर्ष के युवा महोत्सव को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक बनायें. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा ने कहा कि धार्मिक-पौराणिक स्थलों की प्रसिद्धि एवं ख्याति के माध्यम से आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. बैठक को विश्व हिंदू परिषद के केशवचंद्र साय, अभय महतो, उदय मुखर्जी, मनीष राजगढ़िया समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सनातनियों से एक मंच पर आने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री प्रभु राज सिंह ने कहा कि यह महोत्सव तीन दिवसीय होगा, जिसमें आंजनधाम का भव्य पूजन काशी के आचार्यों द्वारा किया जायेगा. साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ, आंजनधाम के सभी भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान की आरती, भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. संचालन राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा ने किया. मौके पर नागफेनी मंदिर के पुजारी सुशील कुमार पंडा, बिरजू सिंह, केशवचंद्र साय, रोहित कुमार अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, राजेश सिंह, प्रभु राज सिंह, मलकू नायक, जीत वाहन चीक बड़ाइक, सत्यनारायण ठाकुर, संजय महतो, किशुन नायक, मनीष कुमार, रामकुमार महतो, मुकेश कुमार सिंह, पुरुषोत्तम मणि पाठक, लीलू गोप, उर्मिला देवी, बीके राजमति, उदय चंद्र मुखर्जी, श्रीदेव सिंह सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

