17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 52 जगहों पर ईद उल फित्र का चांद देखने की थी व्यवस्था, नहीं दिखा चांद, 14 मई को मनेगी ईद

Eid- Ul-Fitr 2021, Jharkhand News (रांची) : 12 मई, 2021 को ईद उल फित्र का चांद नहीं दिखा. इस कारण अब 14 मई को ईद मनायी जायेगी. बुधवार को चांद देखने के लिए झारखंड के 52 जगहों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी, लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा. इसी कारण अब 14 मई को ईद मनाये जाने पर एदार ए शरिया, झारखंड ने राज्य वासियों को ईद उल फित्र की अग्रिम बधाई दी है.

Eid- Ul-Fitr 2021, Jharkhand News (रांची) : 12 मई, 2021 को ईद उल फित्र का चांद नहीं दिखा. इस कारण अब 14 मई को ईद मनायी जायेगी. बुधवार को चांद देखने के लिए झारखंड के 52 जगहों पर विशेष व्यवस्था की गयी थी, लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा. इसी कारण अब 14 मई को ईद मनाये जाने पर एदार ए शरिया, झारखंड ने राज्य वासियों को ईद उल फित्र की अग्रिम बधाई दी है.

एदार ए शरिया, झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के मुताबिक, 29 रमजानुल मोबारक 1442 हिजरी बुधवार को सूरज डूबने के बाद एदार ए शरिया, झारखंड द्वारा हजरत कुतुबुद्दीन रेसालदार दरगाह, डोरंडा समेत राज्य के 52 जगहों पर ईद उल फित्र का चांद देखने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा.

राज्य के रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, लोहरदगा, गढवा, पांकी, दुमका, मधुपुर, राजमहल, बोकारो, जमशेदपुर, गोला, कोडरमा, चतरा, राजधनवार, गिरिडीह, लातेहार, सिमडेगा, गुमला, बरही, जामताडा आदि जगहों में भी ईद उल फित्र का चांद देखने की कोशिश की गयी, लिकिन कहीं ईद उल फित्र का चांद नजर नहीं आया.

Also Read: झारखंड की हेमंत सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोविड उपचार की दरें तय की, यहां जानें पूरी रेट चार्ट

इस संबंध में नमाजे मगरिब दरगाह में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी नाजिमे आला की अध्यक्षता में मुफ्तियाने केराम, उलेमा ए दीन और जिम्मेदारों की बैठक हुई. जिसमें चांद को लेकर चर्चा की गयर. नाजिमे आला ने बताया कि झारखंड के बाहर, पटना, पुरनिया, कोलकाता,भद्रक, चेन्नई, लखनऊ, बनारस, मुंबई, दिल्ली, कोटा, भरूच, कच्छ, असम आदि राज्यों के जिम्मेदारों से संपर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी ईद उल फित्र का चांद नजर आने की कोई सूचना नहीं मिली.

कहीं चांद नहीं दिखने पर दारुल कजा एदार ए शरिया, झारखंड के काजियाने शरीयत ने निर्णय लिया कि 13 मई को 30 का रोजा पूरा किया जायेगा और आगामी 14 मई, 2021 जुम्मा के दिन राज्य भर में ईद उल फित्र की नमाज अदा की जायेगी. साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए सादगी से ईद उल फित्र का त्योहार मनाया जायेगा.

इस मौके पर मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मौलाना जसीमुद्दीन खान, मौलाना आफताब जिया, मौलाना वारिस जमाल कादरी, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मौलाना दिलदार, मोहम्मद फारूक, कारी अय्यूब रिजवी, आदिल रशीद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 27 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, 16 मई से नहीं चलेंगी बसें, शादी समारोह में 11 लोगों को ही मिलेगी इंट्री

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें