स्कूल में 812 नामांकित विद्यार्थियों में मात्र 365 उपस्थित थे प्रतिनिधि, गुमला गुमला के जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां ने बुधवार को उच्च विद्यालय टोटो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधी सुझाव दिए तथा उन्हें नियमित अध्ययन और प्रश्नपत्र आधारित अभ्यास की सलाह दी. निरीक्षण के क्रम में श्री खां ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट एवं रेल टेस्ट की प्रगति, शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति, वर्ग कक्षों की स्थिति, पेयजल, शौचालय, स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी जैसी आधारभूत सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की. उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 812 नामांकित विद्यार्थियों में से मात्र 365 उपस्थित पाये गये, जो अत्यंत चिंताजनक है. साथ ही, कई कक्षाओं में सिलेबस समय पर पूर्ण नहीं होने और कक्षा 11 एवं 12 में शिक्षकों की अनुपलब्धता पर भी गंभीर असंतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय का नवनिर्मित भवन अब तक हैंडओवर नहीं हुआ है. जिससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल उपस्थिति सुधार, सिलेबस की त्वरित पूर्ति और शिक्षक प्रतिनियोजन की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारना जिला शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है और इसके लिए निरंतर निगरानी एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

