गुमला झारखंड राज्य की कांग्रेस समिति ने शिक्षाविद् डॉ प्रसाद पासवान का पार्टी में स्वागत किया. साथ ही उन्हें झारखंड शैक्षिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रोफेसर वीएस मल्लिक, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर ब्रजेश किशोर बारीक, प्रोफेसर ओमप्रकाश पासवान, दीपक कुमार उपस्थित थे. प्रदेश के नेताओं ने प्रसाद पासवान को फूल माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. डॉ प्रसाद पासवान ने कहा कि वह पार्टी की शिक्षा संबंधी नीतियों और कार्यक्रमों को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह झारखंड के युवाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए काम करेंगे. 11 यूनिट रक्तदान हुआ पालकोट. बस पड़ाव स्थित श्री दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संजीवनी रक्त समूह द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया. सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 11 यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया. मौके पर मुकेश साहू, हर्ष राजपूत, उत्सव केसरी, मनीष साहू, संदीप महतो, श्याम सुंदर गुप्ता, सौरभ कंसारी, स्वराज बसंत आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

