34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : गुमला में 11 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर भाभी सहित 2 भतीजे की हत्या का खुलासा, देवर निकला आरोपी

गुमला के लुंगटू पंडराटोली में 11 लाख के बंटवारे को लेकर देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजे की हत्या कर दिया था. वहीं, तीनों शवों को गोबर के गड्ढे में छिपाकर रखा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना के लुंगटू पंडराटोली में भाभी सहित दो भतीजे की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया. 11 लाख रुपये बीमा की राशि के बंटवारे को लेकर देवर एनोस कंडुलना हैवान बन गया और उन्होंने अपनी भाभी पूनम कंडुलना और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी एनोस ने तीनों शवों को गोबर के ढेर से ढंक दिया था. इधर, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

भाभी सहित दो बच्चों की हत्या

गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा है कि इस घटना की जांच एवं सत्यापन के लिए थाना प्रभारी बसिया छोटू उरांव को निर्देश दिया गया. जांच के क्रम में यह बात सामने आया कि जीवन बीमा की राशि 11 लाख रुपये भाभी पूनम कंडुलना को मिला था. उक्त राशि के बंटवारे को लेकर देवर एवं भाभी में कहा-सुनी होने लगी. इसी क्रम में देवर द्वारा हथौड़ा से भाभी की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को वहां मौजूद बच्चों ने भी देख लिया था. जिसके कारण गुस्से में आकर देवर एनोस कंडुलना ने उनदोनों बच्चों की भी हत्या कर दी थी.

तिहरे हत्याकांड के आरोपी को भेजा जेल

इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि मृतक पूनम कंडुलना के पति नुवेल कंडुलना की 2017 में मृत्यु हुई थी. जिसका एलआईसी में एक पॉलिसी से 11 लाख रुपये मिले थे. पति की मौत के बाद पूनम अपने दो बेटों के साथ रहती थी. जिसका देखरेख उसका देवर विश्राम कंडुलना करता था. जिस कारण आरोपी एनोस को शक था कि पूनम को एलआईसी में मिले पैसों का हिस्सा उसका बड़ा भाई विश्राम कंडुलना को भी मिलेगा. इस पर उसने पूनम से उस पैसे से अपना हिस्सा मांगने लगा. पूनम उसे 50 हजार रुपये तक देने को तैयार थी, लेकिन एनोस को ज्यादा पैसा चाहिए था. घटना के दिन गुरुवार 29 मार्च, 2023 को भी पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई थी. जिस पर एनोस ने हथौड़े से पूनम पर वार कर दिया. अपनी मां पर वार करता देख उसका बेटा पवन कंडुलना ने घर में रखे चाकू से अपने चाचा एनोस कंडुलना पर वार कर दिया. जिस पर एनोस ने ताबड़तोड़ वार करते हुए अपनी भाभी पूनम कंडुलना के साथ उसके बेटे पवन कंडुलना एवं अर्पित कंडुलना को मौत के घाट उतार दिया.

Also Read: झारखंड : खूंटी में अगवा और फिरौती की मांग करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

तीनों शवों को गोबर गड्ढे में छुपाकर रखा था

इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए तीनों को गोबर गड्डे में डाल कर ढक दिया था. दो दिनों तक जब पूनम एवं उसके बच्चों का कहीं पता नहीं चला. तब उसके मायके वाले शनिवार को लुंगटु पंडराटोली पहुंचे. जहां गोबर गड्ढे से आ रही दुर्गंध से उन्हें शक हुआ. इसी बीच आरोपी एनोस भागने लगा. तभी ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गयी. तो वह टूट गया एवं हत्या की बात कबूल किया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें