एसडीओ, डीएओ व बीडीओ ने गुमला शहर में खाद-बीज दुकानों का किया निरीक्षणगुमला. गुमला शहर में बारिश के बीच किसान यूरिया खरीदने के लिए सुबह से लाइन पर लगे रहे. किसानों को पता चला था कि चेयरमैन गली स्थित शंकर कृषि केंद्र में यूरिया मिल रही है. इसके बाद शुक्रवार की सुबह में काफी संख्या में किसान दुकान पहुंच गये. इसके बाद जैसे-जैसे अन्य किसानों को इसका पता चला. वैसे-वैसे देखते ही देखते सैकड़ों किसान जमा हो गये. तब तक दुकान में यूरिया उपलब्ध नहीं थी. दुकान संचालक ने किसानों को बताया गया कि यूरिया आने वाली है, इंतजार करें. आते ही सभी को दिया जायेगा. इस बीच सदर एसडीओ उक्त दुकान का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ ने दुकान संचालक से यूरिया की उपलब्धता की जानकारी ली. संचालक ने बताया गया कि किसानों की मांग पर उनके द्वारा रिटेल यूरिया मंगायी गयी है. लोडिंग-अनलोडिंग के खर्च को ध्यान में रख कर किसानों को उचित दर पर यूरिया दी जा रही है. इस पर एसडीओ ने संचालक को किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित 266.50 रुपये की दर से प्रति बोरा यूरिया मुहैया कराने का निर्देश दिया. इससे पूर्व डीएओ विजय कुजूर उक्त दुकान पर पहुंचे थे. इसके बाद बीडीओ अशोक चोपड़ा भी पहुंचे. अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में किसानों के बीच यूरिया वितरण शुरू कराया.
अधिकारियों ने कृषि क्रांति का किया निरीक्षण
निरीक्षण में एसडीओ को यह भी शिकायत मिली कि शहर में ही बिना लाइसेंसधारी दुकान में भी अधिक कीमत पर यूरिया बेची जा रही है. इसके बाद उन्होंने डीएओ व बीडीओ के साथ अन्य दुकानों का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने गुमला शहर के कृषि दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने दुकान संचालक से बीज व खाद बिक्री किये जाने के संबंध में जानकारी ली. इस पर दुकान संचालक ने बताया गया कि उनके द्वारा सिर्फ यांत्रिकी सामान की बिक्री की जाती है. एसडीओ ने दुकान संचालक को बीज व खाद की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी.
यूरिया की अधिक कीमत ली जाती है, तो शिकायत करें : एसडीओ
एसडीओ राजीव नीरज ने बताया कि किसानों की शिकायत पर कई दुकानों की जांच की गयी है. इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी है कि किसानों को यूरिया सरकारी दर पर मुहैया करायी जाये. एसडीओ ने किसानों से अपील की कि यदि किसी भी बीज-खाद दुकान में सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर यूरिया दी जाती है, तो इसकी शिकायत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

