23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबेरा गांव को भालुओं के हमले से बचाने की मांग

अंबेरा गांव को भालुओं के हमले से बचाने की मांग

प्रतिनिधि, भरनो

भरनो प्रखंड के अंबेरा गांव को ग्रामीणों ने भालुओं के हमले से बचाने की मांग प्रशासन से किया है. ग्रामीणों ने कहा है कि मंगलवार को एक बार फिर दो भालू गांव में घुस गया और मां बेटी को घायल कर दिया. इससे पहले वर्ष 2022 में भी जंगली भालू ने इस गांव के सुभाष किसान, ललित किसान और महिला किसान को मार डाला था. इसलिए जब भी गांव में भालू घुसता है. ग्रामीण डर जाते हैं. मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी वरुण भारती ने प्रशासन से मांग किया है कि अंबेरा गांव में भालू घुसते हैं, तो उससे जान माल का नुकसान न हो. इसकी पहल हो. इधर, अंबेरा गांव में जंगली भालुओं ने हेमंत किसान की पत्नी लालमुनी किसान 30 वर्ष एवं उसकी सात माह की बेटी को हमला कर घायल कर दिया. महिला अपनी बच्ची को लेकर अंडा खरीदने दुकान गयी थी. घर वापस आ रही थी. इस बीच कांदागाढ़ा के पास झाड़ियों से जंगली भालू निकलकर हमला कर दिया. भालू ने महिला को जख्मी किया. जिससे महिला की गोद से बच्ची गिर गयी. फिर भालू बच्ची को उठाकर अपने साथ ले जा रहा था. परंतु महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और भालू को भगाया. फिर दोनों घायल मां व बेटी को सिसई अस्पताल ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज हेतु महिला के पति को पांच हजार रुपये प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel