9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर में एसबीआइ की शाखा खोलने की मांग

चैनपुर में एसबीआइ की शाखा खोलने की मांग

गुमला. गुमला के चैनपुर अनुमंडल में चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड पड़ता है. इस अनुमंडल क्षेत्र से रायडीह प्रखंड के कई गांव सटे हुए हैं. परंतु एसबीआइ बैंक की शाखा नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. खासकर जो सेवानिवृत्त सैनिक व कर्मचारी हैं, उन्हें बैंक के लिए गुमला आना पड़ता है. इसलिए इस क्षेत्र में लंबे समय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोलने की मांग हो रही है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए गुमला विस विधानसभा के झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल स्तरीय एसबीआइ बैंक की एक शाखा चैनपुर अनुमंडल में खोले जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में बैंकिंग सेवा के लिए लोगों के अलावा महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चैनपुर अनुमंडल में मात्र तीन बैंकिंग सेवा चालू हैं, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक व कॉपरेटिव बैंक है. बैंकिंग सेवा के लिए लोगों की लंबी लाइन लगानी पड़ती है. मैं सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि अनुमंडल स्तरीय एसबीआइ बैंक की एक शाखा चैनपुर अनुमंडल में खोली जाये.

रानी पहाड़ पर बनेगा शिव मंदिर, कमेटी गठित

गुमला. खोरा पंचायत स्थित रानी पहाड़ की चोटी पर शिव मंदिर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. शिव मंदिर निर्माण को लेकर रानी पहाड़ शिव मंदिर निर्माण समिति का गठन किया गया. इसमें संरक्षक मुखिया लालो कुमारी लकड़ा, चुमना देवी, सत्यभामा देवी, मंजू देवी, जगदीश साहू, अध्यक्ष करमपाल उरांव, उपाध्यक्ष गोंदल सिंह, बाल मोहन साहू, सचिव मनमोहन सिंह, सह सचिव सुखराम उरांव, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर उरांव, सह कोषाध्यक्ष राम विलास साहू को मनोनीत किया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में उप मुखिया जितेंद्र उरांव, मदन साहू, चरण पाहन, श्याम सुंदर साहू, जग्गू गोप, महेश उरांव, जगरनाथ साहू, मोची गोप, गेडेया पाहन, प्रकाश उरांव, भदर पाहन, चरकू सिंह, पंसस लक्ष्मीकांत बड़ाइक, गणपत सिंह, गणेश लोहरा, हरि पाहन, शीला देवी, नारायण गोप, रंथू उरांव, गंगा सिंह, सोमरा पाहन शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel