13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुनिया से बसुवा तक दो किमी तक सड़क निर्माण की मांग

घाघरा प्रखंड के गुनिया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को आपात बैठक कर सड़क निर्माण की मांग को लेकर रणनीति बनायी.

21 गुम 11 में बैठक करते ग्रामीण

प्रतिनिधि, घाघरा

घाघरा प्रखंड के गुनिया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को आपात बैठक कर सड़क निर्माण की मांग को लेकर रणनीति बनायी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी, तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्षों से सड़क की मांग करने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिससे गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि गुनिया गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर बसुवा गांव स्थित है. जहां से गुमला तक पक्की कालीकरण सड़क है. लेकिन गुनिया से बसुवा तक के दो किलोमीटर में न तो पक्की सड़क है. और न ही सही रास्ता है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. रास्ता कीचड़ व गड्ढों से भरा होता है. जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सबसे अधिक परेशानी मरीजों को होती है. जिन्हें मजबूरी में डोली में बैठाकर दो किलोमीटर दूर बसुवा तक ले जाना पड़ता है. और फिर वहां से एंबुलेंस द्वारा गुमला पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें गुमला जाने के लिए करीब 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. जिससे समय, श्रम व धन तीनों की हानि होती है. खासकर आपात स्थिति में यह दूरी जानलेवा भी साबित हो सकती है. स्कूली बच्चों, वृद्धों व गर्भवती महिलाओं को भी इस खराब रास्ते से गुजरना पड़ता है. जो बेहद दुखद है. ग्रामीणों ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग की है कि गुनिया से बसुवा तक शीघ्र सड़क निर्माण कराया जाए. ताकि उन्हें आवागमन की मूलभूत सुविधा मिल सके. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव, धरना प्रदर्शन व सड़क जाम जैसे आंदोलनों का रास्ता अपनायेंगे. ग्रामीणों की यह चेतावनी प्रशासन के लिए एक गंभीर संकेत है. जिसे नज़रअंदाज़ करना आम जनता की पीड़ा को और बढ़ा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel