10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत्यु ही वह स्वर्ण चाबी है, जो स्वर्ग का द्वार खोलती है : फादर सामुएल

मृत्यु ही वह स्वर्ण चाबी है, जो स्वर्ग का द्वार खोलती है : फादर सामुएल

रायडीह. प्रखंड के कैथोलिक ईसाई समुदाय ने रविवार को पारंपरिक कब्र पूजा पर्व मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय इसाई कब्रगाह में विशेष मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मिस्सा पूजा का नेतृत्व फादर सामुएल कुजूर ने किया. उन्होंने विधिवत रीति रिवाजों के साथ पूजा अर्पित कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर फादर सामुएल कुजूर ने कहा कि हम सभी आशा के तीर्थयात्री हैं. हमें विश्वास है कि प्रभु के दर्शन होंगे और हम भी स्वर्गराज में प्रवेश पायेंगे. किंतु मृत्यु के बिना स्वर्ग प्राप्त नहीं हो सकता. मृत्यु ही वह स्वर्ण चाबी है, जो स्वर्ग के द्वार को खोलती है. उन्होंने कहा कि इस दिन हमें अपने पूर्वजों और प्रियजनों, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए, ताकि उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो. कार्यक्रम के दौरान कोयल दल ने मधुर भक्ति गीत प्रस्तुत किये. वहीं कब्रगाह में समुदाय के लोगों ने अपने पूर्वजा की कब्र को फूलों व मोमबत्तियों से सजाया और श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. कार्यक्रम में जस्टिन कुजूर, अनुप फ्रांसिस कुजूर, अमित मिंज, रिमजुस मिंज, प्रमोद मिंज, अमित लकड़ा, रंजन लकड़ा, प्रकाश लकड़ा सहित बड़ी संख्या में कैथोलिक ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel