प्रतिनिधि, बिशुनपुर बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुरदरी थाना क्षेत्र के डुमरपाठ साप्ताहिक हाट में लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों की गोली से एक ग्रामीण राजू तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली राजू के गर्दन में लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. राजू का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. घटना गत शनिवार की शाम करीब छह बजे की है. जानकारी के अनुसार चार अज्ञात अपराधी लूटपाट के उद्देश्य से साप्ताहिक हाट पहुंचे थे. अपराधियों के पास पिस्तौल था. साप्ताहिक हाट पहुंचने के बाद वे लोग मछली बेचने वाले व्यापारियों के पास पहुंचे और पैसा छिनने का प्रयास करने लगे. जिसपर मछली बेचने वालों ने चोर-चोर की शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर आसपास खड़े ग्रामीण मछली बेचने वाले की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख अपराधी वहां से भागने लगे. जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बाइक से अपराधियों का पिछा करने लगे. अपराधियों का पीछा करने में राजू तिग्गा भी शामिल था. ग्रामीणों द्वारा पिछा किये जाने से अपराधियों ने गोली चला दी. जो राजू तिग्गा को लगी. अपराधियों द्वारा गोली चलाने व एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद अन्य ग्रामीणों ने अपराधियों का पिछा करना छोड़ दिया. अपराधी भी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान साप्ताहिक हाट में अफरा-तफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने गोली लगने से घायल राजू तिग्गा को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया. वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापामारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

