10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में टांगी से वार कर युवक की हत्या, पत्नी व दो बच्चों की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

गुमला जिले के तेंदार गांव में टांगी से वार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी, जबकि पत्नी व दो बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड के गुमला जिले के तेंदार गांव में टांगी से वार कर एक युवक की हत्या कर दी गयी, जबकि पत्नी व दो बच्चों की हालत गंभीर है. इन्हें बिशुनपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तीन की हालत गंभीर
गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित तेंदार गांव में छोटेलाल उरांव ने धीरज मुंडा (42 वर्ष) को टांगी से काटकर हत्या कर दी. छोटेलाल ने उसकी पत्नी बासमती देवी (40 वर्ष), बेटा दशरथ मुंडा (7 वर्ष) व बेटी मुक्ति कुमारी (9 वर्ष) को भी टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
ग्रामीणों के अनुसार छोटेलाल उरांव की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. वह मंगलवार की दोपहर धीरज मुंडा के घर पहुंचा. इस दौरान धीरज और घर के सभी सदस्य खाना खाकर घर के अंदर आराम कर रहे थे. इसी दौरान छोटेलाल आया और धीरज के घर का दरवाजा पीटते हुए दरवाजा खोलने को कहा. धीरज ने दरवाजा खोला, तो छोटेलाल कहने लगा कि उसे डर लग रहा है. उसे कहीं छिपा दो या कहीं पहुंचा दो. ऐसा कहते हुए बगल में रखी टांगी उठाकर सभी पर अंधाधुंध वार करने लगा.

Gumla News : पेट्रोल भराने के विवाद में दो परिवारों में मारपीट, पंचायत समिति सदस्य समेत 12 घायल

ग्रामीणों ने छोटेलाल को पकड़ा
टांगी से‍ वार करने पर धीरज मुंडा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी व दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद छोटेलाल टांगी लेकर गांव में घूमता रहा. डर से काफी देर तक ग्रामीण उसके नजदीक नहीं सटे. अंत में चकमा देकर ग्रामीणों ने छोटेलाल को पकड़ा और एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना थानेदार तरुण कुमार को मिली. इसके बाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार
थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि तेंदार में धीरज मुंडा और उसकी पत्नी व दो बच्चों पर हमला कर दिया गया है. इससे धीरज की मौत हो गयी है. इसके बाद घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया है. ग्रामीणों द्वारा छोटेलाल को एक कमरे में बंद कर रखा गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पत्रकारों ने घायलों की मदद की
घटना की सूचना मिलने पर पत्रकार गांव पहुंचे. तब तक सभी घायल खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा था. लगभग एक घंटा सभी घायल घायलावस्था में पड़े थे. पत्रकार ने अपने निजी कार में खून से लथपथ तीनों घायलों को उठा कर बिशुनपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों का इलाज किया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel