19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिये दी है. साथ ही हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने का अनुरोध किया है. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 733 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24067 हो गयी है. आठ संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 549 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में 15348 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें.

आजसू सुप्रीमो पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव

आजसू सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आये लोगों को जांच कराने की सलाह दी.

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10,101 लोगों की हुई टेस्टिंग, 248 पॉजिटिव निकले

रांची जिले में मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव का सफल संचालन हुआ. पूरे जिले में सैंपल संग्रह के लिए 20 सेंटर बनाये गये थे. जिसमें जिला प्रशासन की 30 टीमें काम कर रही थी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 10,101 लोगों ने अपने सैंपल जांच के लिए दिये. इस दौरान 9,853 रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 248 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उपायुक्त छवि रंजन के निदेशानुसार रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया, जिसमें कई लोगों ने टेस्टिंग सेंटर में पहुंच कर कोरोना जांच के लिए अपने- अपने सैंपल दिये.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 114 नये मामले मिले

मंगलवार को राज्य में 114 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके तहत रिम्स से 71, रांची से 14, रामगढ़ से 2 और देवघर से 27 नये मामले मिले हैं. आज रांची के रिम्स में 744 कोरोना जांच की गयी, जिसमें 609 निगेटिव और 114 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उमड़ी लोगों की भीड़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को कोरोना टेस्ट में परेशानी न हो, इसको देखते हुए रांची के 20 जगहों पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ. इसके तहत बुढ़मू में 287 लोंगों ने कोरोना जांच कराया, जिसमें एक संक्रमित पाया गया. वहीं, तमाड़ में 378 लोंगों ने कोरोना जांच कराया. मांडर के सोसई आश्रम में लगे कोरोना जांच कैंप में 342 ग्रामीणों का सैंपल लिया गया. अनगड़ा में 350 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस संबंध में बीडीओ उत्तम प्रसाद ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला से ही जारी होगी.

खूंटी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

जिले के कर्रा प्रखंड स्थित लोधमा पंचायत के लोधमा साहू टोली में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत क्षेत्र के चिह्नित स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंन जोन घोषित करते हुए इसे सील कर दिया गया है. अगले आदेश तक यहां लोगों के प्रवेश एवं निकासी पर प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ अावश्यक सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सभी प्रकार के इंतजाम किये हैं. वहीं, लोगों से सतर्क रहने, सावधान रहने और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन करने की अपील की है.

फेफड़े में सिकुड़न की समस्या

कोरोना को मात देनेवाले कुछ लोगों में पोस्ट कोविड की समस्या होनी शुरू हो गयी है. निमोनिया पीड़ित होने व हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखकर इलाज करने के कारण लोगों को लंग्स फाइब्रॉइड (फेफड़े में सिकुड़न) की समस्या होने लगी है. इस कारण सांस लेने में परेशानी होती है व छाती में दर्द होता है.

स्पेशल ड्राइव में मिले 3094 संक्रमित

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 12 से 14 अगस्त तक स्पेशल ड्राइव (फेज-2) चलाया था. इस दौरान 51,863 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 3094 कोरोना पॉजिटिव मिले.

रांची में हो रही कोरोना जांच

रांची में कोरोना जांच के लिए आज विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. सीएमपीडीआइ, हाइकोर्ट, रेडक्रॉस मोरहाबादी, होटवार जेल, मारवाड़ी भवन, सैनिक मार्केट, वेयर हाउस, कांके सीएचसी के पास, प्रखंड कार्यालय रातू, प्रखंड कार्यालय नगड़ी, प्रखंड कार्यालय नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी पिस्का, ओरमांझी, 10+2 हाइस्कूल सोसई आश्रम मांडर, मिडिल स्कूल ब्वॉयज बेड़ो, महादानी मैदान के पास, बीर बुधू भगत इंटर कॉलेज रघुनाथपुर चान्हो, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, निलय कॉलेज ठाकुरगांव, सीएचसी तमाड़ तथा सीएचसी सोनाहातू में कैंप लगाया गया है.

जामताड़ा में मिले 8 संक्रमित

पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाये गये लोगों में 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. इसमें 4 कुंडहित सीएचसी अंतर्गत बावनडीहा गांव में संक्रमित पाये गये हैं, जबकि एक करमाटांड़ थाना का कर्मी संक्रमित मिला है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित एसआई का ट्रैवल हिस्ट्री देवघर का है. कोविड टीम की ओर से सभी संक्रमितों को उदलबनी डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.

खूंटी में मिले 4 संक्रमित

खूंटी जिले में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें 3 खूंटी के और 1 मुरहू का मरीज है. सभी को एरेंडा स्थित कोविड केयर सेंटर ले जाया गया है. 60 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों को एरेंडा से छुट्टी दी गयी है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 485 पहुंच गयी है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 218 हो गयी है.

कोडरमा में 95 लोग हुए स्वस्थ

कोडरमा में पिछले 24 घंटे में 95 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इनमें से 36 लोग डोमचांच कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे. वहीं, 44 लोग आईटीआई कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में थे. शेष 15 मरीजों का इलाज कोडरमा के होली फैमिली कोविड अस्पताल में चल रहा था.

धनबाद में 607 एक्टिव मामले

बोकारो जिले में 200, चतरा में 120, देवघर में 139, धनबाद में 607, दुमका में 121, पूर्वी सिंहभूम में 1834, गढ़वा में 180, गिरिडीह में 171, गोड्डा में 53, गुमला में 187, हजारीबाग में 347, जामताड़ा में 59, खूंटी में 218, कोडरमा में 232, लातेहार में 221, लोहरदगा में 104, पाकुड़ में 59, पलामू में 411, रामगढ़ में 271, रांची में 2093, साहिबगंज में 193, सरायकेला में 307, सिमडेगा में 167 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 177 एक्टिव केस हैं.

एक्टिव केसों की संख्या 8464

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24067 हो गयी है. 15348 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8464 पहुंच गयी है.

20 जगहों पर कोरोना जांच

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रांची जिले में 18 अगस्त को 20 जगहों पर कोरोना जांच कैंप लगाया जायेगा. सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन की मेडिकल टीमें मौजूद रहेंगी.

8 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में झारखंड में 8 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 255 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को जिन 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, उनमें पूर्वी सिंहभूम जिले से 3, धनबाद से 1, कोडरमा से 2, साहिबगंज से 1 और सिमडेगा से 1 व्यक्ति शामिल है.

549 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 549 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से 15348 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सोमवार को ठीक हुए 549 लोगों में से बोकारो जिले में 21, चतरा में 21, देवघर में 26, दुमका में 5, पूर्वी सिंहभूम में 6, गिरिडीह में 23, गोड्डा में 13, गुमला में 4, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 9, खूंटी में 61, कोडरमा में 29, लातेहार में 11, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 1, पलामू में 60, रामगढ़ में 6, रांची में 61, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 30, सिमडेगा में 46 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 45 लोग हैं.

रांची में सर्वाधिक 153 संक्रमितों की पुष्टि

झारखंड में सोमवार को 733 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. बोकारो जिले में 44, चतरा में 6, देवघर में 10, धनबाद में 67, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 50, गढ़वा में 4, गिरिडीह में 13, गोड्डा में 6, गुमला में 2, हजारीबाग में 39, जामताड़ा में 8, खूंटी में 4, कोडरमा में 13, लातेहार में 19, लोहरदगा में 18, पाकुड़ में 10, पलामू में 152, रामगढ़ में 16, रांची में 153, साहिबगंज में 18, सरायकेला में 22, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 32 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 24067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना के 733 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 733 नये मामले सामने आये हैं. 549 संक्रमित कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौट गये. इस दौरान कोरोना से 8 लोगों की जान भी चली गयी है. सोमवार को मिले 733 नये कोरोना संक्रमितों के साथ राज्य में अब तक 24067 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें