17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में 1450 लोगों ने कोरोना को दी मात, 1026 नये संक्रमित मिले, 11 की हुई मौत

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से ठीक होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, जो अच्छा संकेत है. गुुरुवार को राज्य में 1450 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1026 नये मामले मिले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. राज्य में 13,703 एक्टिव केस बचे हैं.

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से ठीक होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, जो अच्छा संकेत है. गुुरुवार को राज्य में 1450 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1026 नये मामले मिले हैं, जबकि 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. राज्य में 13,703 एक्टिव केस बचे हैं.

गुरुवार को 1450 लोग हुए ठीक

झारखंड में गुरुवार को 1450 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 52,807 लोगों ने कोरोना को मात दी है. गुरुवार को स्वस्थ हुए लोगों में बोकारो जिला में 21, देवघर में 29, धनबाद में 92, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 263, गढ़वा में 41, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 21, गुमला में 45, हजारीबाग में 33, जामताड़ा में 5, खूंटी में 5, कोडरमा में 70, लातेहार में 39, रामगढ़ में 111, रांची में 446, सरायकेला में 104, सिमडेगा में 8 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 98 लोग काेरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए.

कोरोना संक्रमण के 1026 नये मामले मिले

पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 1026 नये मामले मिले हैं. इसके तहत बोकारो जिला में 33, चतरा में 9, देवघर में 26, धनबाद में 45, दुमका में 13, पूर्वी सिंहभूम में 184, गढ़वा में 21, गिरिडीह में 12, गोड्डा में 6, गुमला में 41, हजारीबाग में 117, जामताड़ा में 14, खूंटी में 52, कोडरमा में 27, लातेहार में 16, लोहरदगा में 20, पाकुड़ में 6, पलामू में 48, रामगढ़ में 23, रांची में 209, साहिबगंज में 7, सरायकेला में 25, सिमडेगा में 13 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 59 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 67,100 मामले मिल चुके हैं.

Also Read: सतीश सिंह हत्याकांड मामले में शूटर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अब भी फरार
11 लोगों की हुई मौत

झारखंड में गुरुवर को कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 590 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को धनबाद जिला में 2, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 5, रांची में 2 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

शुक्रवार को रांची के 14 स्थानों पर चलेगा मास टेस्टिंग ड्राइव

रांची जिला के विभिन्न 14 स्थानों पर शुक्रवार (18 सितंबर, 2020) को मास टेस्टिंग ड्राइव चलाया जायेगा. इन सेंटरों पर आप अपना कोविड 19 टेस्ट करवा सकते हैं. वो सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए इन सेंटर्स पर पहुंच सकते हैं और कोविड19 की निःशुल्क जांच करवा सकते हैं.

इन सेेंटरों पर करायें कोविड 19 टेस्ट
– न्यूक्लियस मॉल के समीप
– होटवार जेल
– डोरंडा डेली मार्केट
– सीआरपीएफ कैंप
– टाटीसिल्वे
– शालीमार मार्केट, धुर्वा
– नगड़ी मार्केट
– टांगरबसली, मांडर
– किसानदोन, बेड़ो
– खेलारी, डकरा
– लापुंग मार्केट
– रायडीह मोड, तमाड़
– चान्हो मार्केट
– मुरी चेकपोस्ट, सिल्ली

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें