22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine Latest News : गुमला के 7850 लोगों को पहले फेज में लगेगा कोरोना टीका, जिले के इन सेंटर्स के बारे में जानें

Corona Vaccine Latest News, Jharkhand News, Gumla News, गुमला : गुमला जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की पूरी तैयारी हो गयी है. जिले के 7850 लोगों को पहले फेज में टीकाकरण दिया जायेगा. इसके लिए 7850 वैक्सीन गुमला को प्राप्त हो चुका है. 16 जनवरी, 2021 को गुमला में टीकाकरण होगा.

Corona Vaccine Latest News, Gumla News : गुमला जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) की पूरी तैयारी हो गयी है. जिले के 7850 लोगों को पहले फेज में टीकाकरण दिया जायेगा. इसके लिए 7850 वैक्सीन गुमला को प्राप्त हो चुका है. 16 जनवरी, 2021 को गुमला में टीकाकरण होगा.

गुमला जिले के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए कोविड वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए गुमला सदर अस्पताल एवं CHC रायडीह में वैक्सीनेशन कार्य होगा. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा के मुताबिक, गुमला जिले को 7850 वैक्सीन प्राप्त हुआ है, जिसे RCH विभाग के सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है. गुमला जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Corona Vaccine Update: शाम 5 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

16 जनवरी, 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ के बाद जिले में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा. वैक्सीनेशन शाम 5 बजे तक होगा. 16 जनवरी को सिर्फ हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेंगे. इसमें सहिया, स्वास्थ्यकर्मी, नर्स, ड्रेसर, चिकित्सक होंगे.

Also Read: किसान आंदोलन का समर्थन करने राउरकेला के मुक्तिकांत साइकिल से दिल्ली यात्रा पर निकले
Corona Vaccine preparation News: वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी

सीएस डॉ भेंगरा ने बताया कि एक वायल में 10 ML दवा है. प्रति व्यक्ति 0.5 ML वैक्सीनेशन दिया जायेगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वैक्सीनेशन जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा. यहां व्यवस्था की देखरेख जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार एवं एचएम रवि सौरभ कर रहे हैं.

टीकाकरण के बाद वैक्सीनेशन लेने वाले व्यक्ति को आधा घंटा टीकाकरण स्थल पर ही आराम करना है. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना है, ताकि कोई परेशानी होने पर उनका समुचित इलाज हो सके. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी, 2021 को एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीनेशन दिया जायेगा. उनका दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel