घाघरा. झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ गुमला का बैठक घाघरा प्रखंड में हुई. बैठक में चार दिसंबर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आंदोलन को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी करने के लिए कहा गया. चार दिसंबर को धरना प्रदर्शन है. इसलिए इस दिन मध्याह्न भोजन घाघरा प्रखंड के सभी स्कूलों में बंद रहेगा. जिसकी सारी जबावदेही जिला प्रशासन की होगा. बैठक की अध्यक्षता देवकी देवी ने किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष संध्या देवी ने की. बैठक मे सारो किंडो, विजय लक्ष्मी देवी, बेचनी देवी, सुसनती देवी, सूरजमुनी देवी, भादो देवी सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

