चैनपुर. प्रखंड स्थित संत अन्ना बालिका उवि व प्लस टू संत अन्ना इंटर कॉलेज चैनपुर की छात्राओं को गाइड के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल की याद में प्रशिक्षित दिया गया. शुक्रवार को प्रशिक्षण का दीक्षांत समारोह डायरेक्टर सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा ने किया. सिस्टर सिसिलिया ने कहा है कि गाइड के संस्थापक का जन्म 22 फरवरी 1857 को हुआ था. उन्हीं की अगुवाई में भारत में स्काउट एंड गाइड शुरू हुआ था. इस संस्था को जीवित रखने के लिए गाइड दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. सिसिलिया ने स्काउट एंड गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षित स्काउट को उसे जीवन में उतारने का संदेश दिया. गाइड के प्रशिक्षित छात्राओं को उन्होंने कहा कि गाइड के नौ नियमों का पालन करना, तीन प्रतिज्ञाओं के अनुसार जीवन को संचालित करना है. अपने जीवन में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर बढ़ते रहना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ. मौके पर सुपीरियर सिस्टर हेलेना बिंलुग, गाइड की कप्तान अंजू एक्का, मेरी एक्का, सिस्टर मिलेताफेस खेस आदि मौजूद थे.
युवती ने फांसी लगा की आत्महत्या
गुमला. सिसई प्रखंड की 18 वर्षीय गुड़िया कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार देर रात की है. परिजनों ने अचानक गुड़िया को फांसी के फंदे में देख तत्काल उसे नीचे उतर कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल आने के बाद डॉक्टरों ने देर रात को जांच कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि युवती प्रेम-प्रसंग में फांसी लगा कर आत्महत्या की है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

