29 गुम 32 में बैठक करते बीडीओ, इंस्पेक्टर व अन्य डुमरी. थाना परिसर में ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने की. बैठक में सभी समुदाय के लोगों से ईद, सरहुल व रामनवमी पूजा के दिन होने वाली भीड़, शोभा यात्रा रूट, साउंड व्यवस्था, परेशानियों सहित पर्व से जुड़े अन्य चीजों पर चर्चा की गयी. मौके पर बीडीओ ने रामनवमी झंडा मिलान स्थल व लाइसेंस धारियों एवं सरहुल जुलूस के रूट के बारे में जानकारी ली. बीडीओ ने कहा कि सभी समुदाय के लोग मिल जुलकर अपने अपने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें. बाजा और गाना ऐसा बजायें कि दूसरे समुदाय के लोगों को ठेस न पहुंचे. साथ ही सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक से नुकीले छड़ से होने हटवाने की बात कही. सर्किल इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की घटना होती हैं. तो तुरंत प्रखंड प्रशासन को सूचित करें. थाना प्रभारी अनुज कुमार ने कहा कि पर्व के दिन धार्मिक गीत बजायें और कोशिश करें कि लोकल पारंपरिक ही बाजा हो. ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. सीओ रामप्रवेश कुमार ने कहा कि तीन समुदायों का अलग अलग पर्व है सभी लोग आपसी भाईचारगी को दिखाते हुए मनाने की बातें कही. मौके पर एसआइ मनोज कुमार, जगरनाथ प्रसाद, अनिल ताम्रकार, मुखिया नीलम एक्का, ज्योति बहेर देवी, रेखा मिंज, रामकृपाल बैगा, बसंत सागर प्रसाद, विकास कवर, गंगा प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है