घाघरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित चाहट होटल के समीप सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में रायगढ़ सरसीमा निवासी सागर करे, शिव प्रसाद, संतरा रवि, हबील टोप्पो, प्रमिला देवी, मधु कुमारी, नूनी बाई शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार लोहरदगा की ओर से बॉक्साइट ट्रक घाघरा की ओर आने के क्रम में चाहत होटल के समीप खड़ी यात्री बस में टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार उपरोक्त यात्री घायल हो गये.
3500 सीएफटी बालू जब्त, प्राथमिकी
बसिया. बालू के अवैध कारोबार को लेकर बसिया प्रशासन सख्त हैं. सीओ नरेश मुंडा व थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति के नेतृत्व में प्रशासन ने गुप्त सूचन पर कार्रवाई करते हुए कोयल नदी के किनारे स्थित कोनसकेली डुमरटोली गांव के समीप से अवैध रूप से डंप किये गये लगभग 3500 सीएफटी बालू जब्त किया है. इसको लेकर बसिया थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं.
इलाजरत सेल्फ डायनेमो मिस्त्री की मौत
रायडीह. शंख मोड़ के प्रसिद्ध सेल्फ डायनेमो के इलेक्ट्रिक मिस्त्री मोहम्मद इलियास (40) का रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी. 20 मई को शंख मोड़ पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गये थे. जानकारी के अनुसार 20 मई को वे अपनी बाइक से अपनी पत्नी नाजरीन प्रवीण को बेरियर स्थित सिलाई सेंटर छोड़ने गया था, जहां से वापसी के दौरान पेट्रोल पंप के समीप छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही एक इनोवा क्रिस्टा ने टक्कर मारी दी, जिससे मोहम्मद इलियास घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है