प्रतिनिधि, गुमला गुमला में बुधवार को पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह के सदस्य को धर दबोचा है, जो जिले में ब्राउन शुगर की सप्लाई नेटवर्क फैलाने की फिराक में था. पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे गिरोह में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां को बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि गुमला थाना क्षेत्र के बरिसा रानी बगीचा स्थित आम बगान के पास एक स्कूटी सवार युवक ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही एसपी ने बिना समय गंवाए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया. जिसमें अंचलाधिकारी हरीश कुमार, थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, सअनि मिंटू सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम जैसे ही आम बगान के पास पहुंची. संदिग्ध स्कूटी संख्या जेएच01एफडब्ल्यू-3184 पर सवार युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन जवानों ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से दो ग्राम ब्राउन शुगर और स्कूटी की डिक्की से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. कुल 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लायी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमन तिर्की (40 वर्ष) पिता सोमरा उरांव निवासी लक्ष्मण नगर, थाना गुमला के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला में सप्लाई करने आया था. पुलिस को शक है कि इसके तार एक बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ी हुई है. थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गयी है. जिले में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनायी गयी है. किसी भी कीमत पर ऐसे तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

