बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना के घाघरा गांव निवासी शांति देवी (47) का शव गुरुवार रात जानहू पाठ जंगल से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं हत्या के अभियुक्त पति देवलाल नगेसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, मृतका के दामाद प्रेमु नगेसिया ने बताया कि मेरे ससुर के देहांत के बाद सास का दूसरा विवाह देवलाल नगेसिया से हुआ था. देवलाल कमाने के लिए दूसरे प्रदेश गया हुआ था और मेरी सास अपनी मायके घाघरा गांव में रहती थी. छह दिन पूर्व देवलाल लौटा और हापाद गांव में दारू पी रहा था, जिसकी सूचना मेरी सास को हुई, तो वह वहां पहुंची और दोनों में विवाद हुआ. मेरी सास के नहीं लौटने पर हमलोग खोजबीन करने लगे. इस दौरान देवलाल भी हम लोगों को कुछ नहीं बताया. इसके बाद हमलोग बिशुनपुर थाना पहुंच कर अपनी सास की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराये. इसके बाद गुरुवार को पुलिस द्वारा जानहू पाठ जंगल से मेरी सास का शव बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि मृतका के पति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि हम दोनों शराब के नशे में जानहू पाठ गांव जा रहे थे. इस दौरान हमलोगों में विवाद शुरू हुआ. धक्का मुक्की के दौरान वह खाई में गिर गयी. मैं डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी. खाई में गिरने से उसकी पत्नी की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है