बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में रामनवमी का पर्व भाईचारे के साथ मनाया गया. मौके पर बिशुनपुर शिवालय मंदिर एवं नवागढ़ से थाना मैदान तक एवं बनारी में दुर्गा मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गयी. जहां प्रभु राम हनुमान के स्वरूप बच्चे शामिल हुए. इस दौरान जय हनुमान, जय श्री राम का नारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. थाना मैदान में शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा कमेटी को रामनवमी पूजा समिति ने पुरस्कृत किया. अतिथियों का स्वागत कमेटी ने अंगवस्त्र भेंट कर किया. साथ ही शोभा यात्रा के दौरान पूजा समिति ने स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं के बीच चना, गुड़, शरबत, पानी का वितरण किया. इस मौके पर सुबह से ही बिशुनपुर पुलिस चौक चौराहो पर अलर्ट दिखी. साथ ही जुलूस के दौरान बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ शेखर वर्मा, थानेदार राकेश कुमार सिंह जुलूस में शामिल होकर जूलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराया. इधर महिला पुलिस एवं जैप व जिला पुलिस के जवान देर शाम तक गश्ती करते रहे. मौके पर विकास भारती संयुक्त सचिव महेंद्र भगत, केदार साहू, गणेश राम महतो, ओम सिंह, जगत ठाकुर, अनिश सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, मनीष अम्बष्ट, विनय सोनी सहित कई प्रबुद्ध एवं राम भक्त मौजूद थे. रामनवमी शोभा यात्रा एवं जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर थानेदार राकेश कुमार स्वयं संबंधित क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से नजर रखा. इस दौरान उपद्रवियों का हौसला पस्त रहा. और शांतिपूर्ण पर्व संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है